Advertisement

यहां 14 फरवरी को नहीं होगी 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा, सभी स्कूल रहेंगे बंद

JAC Jharkhand 10th, 12th Board Exam 2025 Postponed: झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने 14 फरवरी को होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं. झारखंड बोर्ड ने संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया है, अब ये परीक्षाएं 4 मार्च को आयोजित की जाएंगी. इसके अलावा 14 फरवरी को स्कूल भी बंद रहेंगे.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
सत्यजीत कुमार
  • रांची,
  • 13 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:39 PM IST

Jharkhand Board Exam 2025: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 14 फरवरी को होने वाली झारखंड 10वीं (मैट्रिक) और 12वीं (इंटरमीडिएट) की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं. झारखंड बोर्ड ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा की तारीख को लेकर जरूरी नोटिस जारी किया है. जेएसी ने परीक्षा स्थगित करने के साथ नई तारीख की भी जानकारी दी है.

झारखंड 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाएं 11 फरवरी 2025 से शुरू हो चुकी हैं. इस बार करीब 7.84 लाख स्टूडेंट्स ने बोर्ड परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन किया है. परीक्षाएं दो शिफ्ट में आयोजित की जा रही हैं. जेएसी 10वीं की परीक्षाएं पहली शिफ्ट में सुबह 9.45 बजे से दोपहर 1 बजे तक, जबकि 12वीं की परीक्षाएं दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक आयोजित की जा रही हैं. 14 फरवरी को भी 10वीं-12वीं की परीक्षा होनी थी, लेकिन एक दिन पहले जेएसी परीक्षा स्थगित कर दी.

Advertisement

14 फरवरी को क्यों नहीं होगी 10वीं-12वीं की परीक्षा?
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, 10वीं-12वीं की परीक्षाओं के लिए संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है, जिसमें शब-ए-बारात की छुट्टी की वजह से इन परीक्षाओं को 4 मार्च के लिए शिफ्ट कर दिया गया है.

14 फरवरी को बंद रहेंगे सभी राज्य के सभी स्कूल
ताजा नोटिस के अनुसार, मैट्रिक की खरिया, खोरठा, कुंदमाली और नागपुरी परीक्षाएं अब 4 मार्च को होंगी. इसी तरह, इंटरमीडिएट कोर भाषा परीक्षाएं- हिंदी ए और अंग्रेजी ए- भी उसी तिथि पर स्थानांतरित कर दी गई हैं. परीक्षा री-शेड्यूल करने के अलावा, राज्य के सभी स्कूल छुट्टी के कारण बंद रहेंगे.

यहां देखें जेएसी का जरूरी नोटिस-

बोर्ड परीक्षा को लेकर जेएसी के कड़े इंतजाम
पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) के सचिव जयंत मिश्रा ने कहा, "राज्य भर में कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाएं शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हो गई हैं. कक्षा 12 की परीक्षाएं दूसरे सत्र में शुरू होंगी." उन्होंने कहा कि केंद्रों पर परीक्षाओं के लिए बड़े पैमाने पर व्यवस्था की गई है. सभी परीक्षा हॉल में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. परीक्षा के दौरान निरीक्षकों को अपने फोन ले जाने से मना किया गया है."

Advertisement

बता दें कि झारखंड बोर्ड 10वीं क्लास की परीक्षाएं 1,297 एग्जाम सेंटर्स पर आयोजित की जा रही हैं जिसमें करीब 4.33 लाख से अधिक छात्रों के शामिल होने की उम्मीद है, जबकि 789 केंद्रों पर 3.50 लाख से अधिक छात्रों के इंटरमीडिएट की परीक्षा देने की संभावना है. कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं पहले 3 मार्च को खत्म होनी थी, लेकिन अब 14 फरवरी को स्थगित हुई बोर्ड परीक्षाएं 4 मार्च को आयोजित की जाएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement