Advertisement

Jharkhand: नहीं होंगे 8वीं के कम्‍पार्टमेंट एग्‍जाम, ग्रेस मार्क्‍स से पास होंगे छात्र 

JAC 8th Board Result 2020: झारखंड में कक्षा 8वीं की बोर्ड परीक्षा 24 जनवरी, 2020 से आयोजित की गई थी जिसके रिजल्‍ट जारी किए जा चुके हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, झारखंड के 5 लाख से अधिक उम्मीदवार इस साल कक्षा 8 की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे.

JAC 8th Board Result 2020 JAC 8th Board Result 2020
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 05 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:48 PM IST
  • कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लिया फैसला
  • 5 लाख से अधिक छात्र इस साल परीक्षा में शामिल हुए थे

JAC 8th Board Result 2020: झारखंड के 8वीं कक्षा के वे छात्र जो इस वर्ष की बोर्ड परीक्षा में फेल हुए थे, उन्हें अब इस साल कंपार्टमेंट एग्‍जाम में नहीं बैठना होगा. राज्‍य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 04 नवंबर को कक्षा 8वीं की बोर्ड परीक्षा के रिजल्‍ट को पुन: प्रकाशित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. उन्‍होनें यह भी कहा कि जो छात्र परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हो सके थे, उन्हें 20% ग्रेस मार्क्‍स देकर पास किया जाएगा तथा कम्‍पार्टमेंट एग्‍जाम आयोजित नहीं किया जाएगा. JAC कक्षा 8वीं बोर्ड परीक्षा के छात्रों को बिना पुन: परीक्षा पास करने का निर्णय वर्तमान में चल रहे COVID-19 महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लिया गया है.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

मुख्‍यमंत्री ऑफिस के ट्विटर हैंडल से यह जानकारी साझा की गई जिसके बाद कम्‍पार्टमेंट एग्‍जाम की तैयारी कर रहे छात्रों ने राहत की सांस ली है. 

मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM ने #COVID19 के परिपेक्ष में झारखंड अधिविध परिषद द्वारा वर्ष 2020 में आयोजित की गई 8वीं की बोर्ड परीक्षा में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों को 20% ग्रेस देकर परीक्षाफल को पुनः प्रकाशित करने और विशेष परीक्षा आयोजित नहीं करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी

झारखंड में कक्षा 8 की बोर्ड परीक्षा 24 जनवरी, 2020 से आयोजित की गई थी जिसके रिजल्‍ट जारी किए जा चुके हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, झारखंड के 5 लाख से अधिक उम्मीदवार इस साल कक्षा 8 की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे. 3 लाख से अधिक छात्रों ने अगली उच्च कक्षा के लिए एग्जाम पास भी किया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement