Advertisement

Jadavpur University: मौत से पहले छात्र का यौन उत्पीड़न हुआ, सीनियर्स ने नंगा घुमाया, कहा- मर्दानगी दिखाओ!

कोलकाता पुलिस की प्रारंभिक जांच से पता चला है कि जादवपुर विश्वविद्यालय के प्रथम वर्ष के मृतक छात्र कोम मौत से कुछ मिनट पहले मुख्य छात्रावास की दूसरे फ्लोर के कॉरीडोर में नंगा घुमाया गया था. इसी के कुछ मिनट बाद वो वहां से गिर गया और मर गया.

प्रतीकात्मक फोटो (getty) प्रतीकात्मक फोटो (getty)
राजेश साहा
  • कोलकाता,
  • 23 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST

जादवपुर विश्वविद्यालय में छात्र की मौत के बाद पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि उसका यौन उत्पीड़न और रैगिंग हुई थी. प्रथम वर्ष के मृतक छात्र को मेन हॉस्टल की दूसरी मंजिल के कॉर‍िडोर में नग्न घुमाया गया था. इसके कुछ मिनट बाद वो वहां से गिर गया और मौत हो गई. 

जांचकर्ताओं ने यह भी पाया है कि विश्वविद्यालय के वर्तमान और पूर्व छात्रों सहित गिरफ्तार किए गए 12 लोगों ने पूरे प्रकरण में सक्रिय भूमिका निभाई थी. पुलिस अधिकारी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि मृतक छात्र के साथ निश्चित रूप से रैगिंग की गई और यौन उत्पीड़न किया गया. हॉस्टल के कमरा नंबर 70 में उसे कपड़े उतारने के लिए मजबूर करने के बाद उसे गलियारे में नग्न घुमाया गया. हमारे पास सबूत हैं. घटना के अनुसार रैगिंग के दौरान जादवपुर विश्वविद्यालय के फ्रेशर छात्र को अपनी मर्दानगी दिखाने के लिए कहा गया. इसीलिए सीनियर्स ने नग्न परेड कराई थी. मामले में अब रैगिंग अधिनियम की धारा जोड़ी गई है. 

Advertisement

सीनियर्स ने डाला मर्दानगी जाहिर करने का दबाव 
पुलिस सूत्र का दावा है क‍ि रैगिंग के दौरान मौजूद सभी सीनियर्स ने पीड़ित को समलैंगिक (Gay) कहकर उसका मजाक उड़ाया. जिसके बाद प्रथम वर्ष का छात्र रो पड़ा और बार-बार कह रहा था कि "I am Not Gay, I am Not Gay". उस समय, उससे खुद को समलैंगिक न होने का सबूत देने के लिए अपनी मर्दानगी दिखाने के लिए कहा गया था, जिसके बाद उसे नंगा कर दिया गया और अपनी मर्दानगी जाहिर करने के लिए कहा गया. उसे दूसरी मंजिल की बालकनी में नग्न कर घुमाया भी गया. 

...वो सबके सामने बालकनी से कूद गया 
पुलिस सूत्र का दावा है कि पूछताछ के दौरान प्रत्येक आरोपी ने दावा किया कि प्रथम वर्ष का छात्र उनके सामने बालकनी से कूद गया. छात्र को नंगा कर बुरी तरह पीटा गया. पुलिस सूत्र का यह भी दावा है कि जांच के दौरान रैगिंग का आरोप साबित हो गया है. इसलिए इससे संबंधित धारा कल जोड़ी गई है. बता दें कि पश्चिम बंगाल शैक्षणिक संस्थानों में रैगिंग निषेध अधिनियम 2000 की धारा 4 जोड़ने की प्रार्थना कल अलीपुर अदालत के समक्ष प्रस्तुत की गई थी. कोलकाता पुलिस की प्रार्थना स्वीकार कर ली गई और न्यायालय द्वारा मामले में रैगिंग अधिनियम की संबंधित धारा जोड़ दी गई है. 

Advertisement

आरोपी ने कहा, मुझे भी निष्पक्ष न्याय चाहिए
पुलिस सूत्र के मुताबिक मुख्य छात्रावास के रसोइये से भी जादवपुर थाने ने पूछताछ की है. प्रथम वर्ष के छात्र के साथ हुई रैगिंग के दौरान गिरफ्तार 12 आरोपी मौके पर मौजूद थे. सरकारी वकील सौरिन घोषाल ने पहले गिरफ्तार और मुख्य आरोपी सौरव चौधरी को इस रैगिंग मामले का सरगना होने का दावा किया है. हालांकि गिरफ्तार मुख्य आरोपी और जादवपुर यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र सौरव चौधरी ने कहा है कि मैं अपराधी नहीं हूं. मुझे भी निष्पक्ष न्याय चाहिए. मैं गरीब हूं इसलिए मुझे उचित न्याय नहीं मिल रहा है. मुझे इंसाफ चाहिए. 

व्हाट्सएप ग्रुप किसने बनाया?
पुलिस सूत्र का यह भी दावा है कि गिरफ्तार आरोपी मनोतोष घोष के फोन से कई व्हाट्सएप चैट बरामद हुए हैं. जांच में पता चला कि छात्र के हॉस्टल की बालकनी से गिरने के बाद साजिश रचने और उन्हें अपराध से बचाने के लिए ही किसी ने व्हाट्सएप ग्रुप बनाया था. सूत्र का दावा है कि मुख्य आरोपी सौरव चौधरी ने ग्रुप में सभी को लिखकर हिदायत दी कि अगर पुलिस पूछेगी तो उन्हें पुलिस को बताना होगा कि सौरव यहां हॉस्टल में नहीं रहता, उसकी मां की तबीयत ठीक नहीं है. इसलिए वह यहां कभी-कभार ही आते हैं.

Advertisement

एक लंबी साजिश रची गई
इस बरामद व्हाट्सएप चैट के आधार पर विशेष लोक अभियोजक गोपाल हलदर ने अदालत में दावा किया कि इन गिरफ्तार आरोपियों द्वारा एक लंबी साजिश रची गई है. उन्होंने व्हाट्सएप ग्रुप में सचमुच योजना बनाई कि खुद को पुलिस जांच से कैसे बचाया जाए. सरकारी वकील सौरिन घोषाल का यह भी दावा है कि, पुलिस को यह पता लगाने की जरूरत है कि व्हाट्सएप ग्रुप किसने बनाया. 

पुलिस सूत्र ने बताया कि हम हर गिरफ्तार आरोपी का एक-दूसरे से आमना-सामना कराना चाहते हैं. जादवपुर विश्वविद्यालय के एक अन्य छात्र नेता अरित्रा मजूमदार को भी जादवपुर पुलिस स्टेशन ने मंगलवार शाम को बुलाया था. सीआरपीसी की धारा 160 के तहत नोटिस के बाद, अरित्रा मजूमदार उर्फ अलू शाम को पुलिस स्टेशन में पेश हुए और जांचकर्ता ने आधी रात तक पूछताछ की. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement