Advertisement

जामिया के दीपावली समारोह में बाधा डालने वालों के खिलाफ FIR दर्ज, सख्त कार्रवाई की अपील

जामिया मिल्लिया इस्लामिया में 22 अक्टूबर, 2024 को दीपावली समारोह के दौरान कुछ अज्ञात बदमाशों ने रंगोली और दीप जलाने के कार्यक्रम में बाधा डाली, जिससे छात्रों के बीच झड़प और नारेबाजी हुई. हंगामे के दौरान "फिलिस्तीन जिंदाबाद" के नारे भी लगाए गए. विश्वविद्यालय प्रशासन ने घटना को छवि खराब करने का प्रयास मानते हुए अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.

Jamia Millia Islamia Jamia Millia Islamia
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 5:13 PM IST

जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने विश्वविद्यालय की छवि को खराब करने की कोशिश को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. यह घटना 22 अक्टूबर, 2024 की शाम की है, जब कुछ अज्ञात लोग जामिया के परिसर में घुस आए और छात्रों द्वारा आयोजित दीपावली समारोह में बाधा डाली. 

छात्रों ने दीपावली के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता और दीप जलाने का कार्यक्रम आयोजित किया था, जिसमें सभी धर्मों और समुदायों के छात्र उत्साह के साथ हिस्सा ले रहे थे. इस कार्यक्रम का उद्देश्य आपसी भाईचारा और शांति को बढ़ावा देना था, लेकिन बाहरी तत्वों ने अनुचित नारेबाजी कर समारोह में व्यवधान डालने की कोशिश की, जिससे परिसर में सद्भाव बिगाड़ने का प्रयास हुआ.

Advertisement

विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस घटना को जामिया की छवि खराब करने का प्रयास माना है और इसे गंभीरता से लिया है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने पुलिस से इन अज्ञात बदमाशों और असामाजिक तत्वों की पहचान कर सख्त कार्रवाई करने की अपील की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके. यह घटना विश्वविद्यालय के मूल्यों और उसके सांस्कृतिक एकता को प्रभावित करने का एक प्रयास था, जिसे विश्वविद्यालय प्रशासन ने गंभीरता से लिया है और इससे निपटने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं.

क्या है पूरा मामला

बता दें कि जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में मंगलवार को दिवाली प्रोग्राम के दौरान जमकर हंगामा हुआ. प्रोग्राम के दौरान कुछ लोगों ने रंगोली और दीयों के साथ छेड़छाड़ की जिसके बाद बवाल शुरू हो गया. यह बवाल कैंपस के अंदर गेट नंबर-7 पर हुआ. छात्रों में झड़प और दोनों ओर से नारेबाजी भी कई गई थी. जानकारी के अनुसार, फिलहाल मामला शांत है.

Advertisement

आरोप है कि हंगामे के दौरान कुछ लोगों ने फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे भी लगाए. कुछ छात्रों के बीच झड़प की भी खबर सामने आई है. इस दौरान पुलिस ने कुछ अन्य छात्रों की मदद से मामले को शांत कराया और लोगों को दूर किया. कुछ देर बाद मामला शांत हो गया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement