
JEE Advanced Topper: जेईई एडवांस्ड रिजल्ट में कई स्टूडेंट्स ने परचम लहराया है, जिसमें से कोटा के राजदीप मिश्रा भी हैं. राजदीप ने ऑल इंडिया रैंक 6 हासिल की है. 99.9 परसेंट स्कोर करने के बाद हर आईआईटी के दरवाजे राजदीप के लिए खुल गए हैं. राजदीप ने बताया कि वह शुरू से ही एक आईआईटियन बनना चाहते थे, कड़ी मेहनत और लग्न से उन्होंने अपना यह सपना आज पूरा कर लिया है.
राजदीप ने शेयर की अपना स्ट्रैटजी
aajtak.in से बातचीत में राजदीप ने बताया कि रिजल्ट आने के बाद से ही उनका और उनके परिवारवालो की खुशी का ठिकाना नहीं है. राजदीप ने मेन्स क्लियर करने के बाद एडवांस्ड की तैयारी अच्छे से शुर कर दी थी. राजदीप ने बताया कि सबसे पहले उन्होंने अपनी कोचिंग फैक्लटी के साथ मिलकर एक शेड्यूल बनाया, जिसे वह गंभीरता से फॉलो करते थे. उन्होंने आगे कहा कि ' ऐसा नहीं कि आए दिन शेड्यूल में बदलाव कर दूं. मेरी सफलता की कुंजी यही है कि मैं अपनी कोचिंग फैक्लटी को ही सब कुछ मानता हूं. जो कि अपने आपमें परफेक्ट होते हैं. जो स्टूडेंट्स अगले साल जेईई की तैयारी कर रहे हैं, मैं उनसे कहना चाहूंगा कि आप सिर्फ अपना सौ प्रतिशत दो. मैं शुरु से आईआईटीयन ही बनना चाहता था और आज मेरा सपना साकार हो गया है.
हमेशा से पढ़ाकू रहे हैं जेईई एडवांस्ड टॉपर राजदीप
राजदीप गुजारत के जामनगर से हैं. उनके पिता एयर फोर्स में है और मां गृहिणी हैं. जेईई की तैयारी कराने के लिए बेटे का कोटा के एलन इंस्टीट्यूट में एडमिशन कराया था. आज राजदीप के माता-पिता का विश्वास और उनकी मेहनत रंग लाई है. इससे पहले राजदीप ने जेईई मेन्स में 99.99 परसेंट स्कोर कर एआईआर 95 हासिल की थी. उनके 10वीं कक्षा 98.6 और 12वीं कक्षा 98.8 प्रतिशत अंक आए थे. इसके अलावा इंटरनेशनल जूनियर साइंस ओलंपियाड (IJSO) 2021 यूएई एवं आईजेएसओ 2022 कोलंबिया में देश का प्रतिनिधित्व कर गोल्ड मैडल हासिल कर चुके हैं और अब आईआईटी जैसे नामी संस्थान में एडमिशन लेने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
ये हैं जेईई एडवांस्ट 2024 परीक्षा के टॉपर्स
रैंक 1 - वेद लाहोटी - 355 अंक
रैंक 2 आदित्य - 346 अंक
रैंक 3 - भोगलापल्ली संदेश - 338 अंक
रैंक 4 - रिदम केडिया - 337 अंक
रैंक 5 - पुट्टी कुशल कुमार - 334 अंक
रैंक 6 - राजदीप मिश्रा - 333 अंक
रैंक 7 - द्विजा धर्मेशकुमार पटेल - 332 अंक
रैंक 8 - कोडुरु तेजेश्वर - 331 अंक
रैंक 9 - ध्रुविन हेमंत दोशी - 329 अंक
रैंक 10 - अल्लादाबोइना एस एस डी बी सिधविक सुहास - 329 अंक