Advertisement

JEE Main 2020: आज है एग्जाम, पढ़ें NTA की ये जरूरी गाइडलाइन

परीक्षा के दौरान स्टूडेंट्स को इन बातों का ख्याल रखना है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सभी दिशानिर्देश jeemain.nta.nic.in पर जारी किए हैं, पढ़ें जरूरी गाइडलाइन.

JEE Main Exam 2020 important instructions JEE Main Exam 2020 important instructions
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 01 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:18 AM IST
  • आज देशभर में आयोजित होगी जेईई मेन परीक्षा
  • उम्मीदवारों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश के लिए टाइम स्लॉट दिए गए
  • गेट क्लोजिंग टाइम के बाद किसी भी अभ्यर्थी को एंट्री नहीं

JEE Main Exam 2020 Guidelines: आज देशभर में इंजीनियरिंग एडमिशन के लिए जेईई मेन परीक्षा आयोजित हो रही है. कोरोना काल में सबसे बड़ी राष्ट्रीय परीक्षाओं में से एक इस परीक्षा में कोई चूक न हो, इसे लेकर एनटीए यानी नेशनल टेस्ट‍िंग एजेंसी ने खास इंतजाम किए हैं. इस बार कई नियम बदले गए हैं, एग्जाम हॉल से लेकर परीक्षा की टाइमिंग तक तमाम बदलावों में से उम्मीदवारों को ये गाइडलाइन जानना बहुत जरूरी है. 

Advertisement

सबसे जरूरी बात ये है कि इस साल उम्मीदवारों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश के लिए टाइम स्लॉट दिए गए हैं. इसलिए अगर आप इस बार परीक्षा देने जा रहे हैं तो अपने एडमिट कार्ड में दिए गए टाइम स्लॉट को जरूर ध्यान रखें. आपको सेंटर पर अपने टाइम स्लॉट से रिपोर्टिंग टाइम पर पहुंचना अन‍िवार्य होगा. यहां आपको तमाम जांचों से गुजरना होगा. 

JEE Main 2020: इन खास प्वाइंट्स को जान लें 

समय पर रजिस्ट्रेशन रूम में रिपोर्ट करें क्योंकि गेट क्लोजिंग टाइम के बाद किसी भी अभ्यर्थी को केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. इस बार भी ये सख्ती है, लेकिन टाइम स्लॉट सबसे खास है. 

एडमिट कार्ड के साथ कुल चार पेज में जरूरी निर्देश दिए गए हैं, आप इसे जरूर पढ़ लें. पहले पेज में अभ्यर्थी के एग्जाम सेंटर की डीटेल और कोविड-19 के लिए सेल्फ डिक्लरेशन फॉर्म दिया गया है. 

Advertisement

इसके दूसरे पेज में अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा को लेकर जरूरी निर्देश दिए गए हैं. फिर तीसरे और चौथे पेज में कोरोना वायरस को लेकर एडवायजरी दी गई है. आपको ये सभी चार पेज डाउनलोड करने हैं और सेंटर पर ले जाने हैं. 

ध्यान रहे कि आपका एडमिट कार्ड प्रोविजन है. इनफॉर्मेशन बुलेटिन में दिए गए सभी योग्यता शर्तों को पूरा करने पर ही आपको केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा. अगर आपके धर्म या संस्कृति के अनुसार कोई खास परिधान पहनना अनिवार्य है, तो केंद्र पर उचित जांच के लिए समय से थोड़ा पहले पहुंचें. 

बिना एडमिट कार्ड, वैध आईडी प्रूफ और उचित जांच के बिना किसी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. इस बार कोरोना के कारण जांच मेटल डिटेक्टर मशीन से की जाएगी. किसी को हाथों से छूकर जांच नहीं होगी. मोटे सोल वाले जूते-चप्पल, बड़े बटन वाले कपड़े पहनकर परीक्षा कक्ष में नहीं जा सकते.  सरकार द्वारा जारी फोटो आईडी प्रूफ की ओरिजिनल कॉपी जरूर ले जाएं. किसी भी तरह की फोटो कॉपी या स्कैन्ड कॉपी, मोबाइल में फोटो मान्य नहीं होगा. 

परीक्षा के बाद अपने सही से भरे हुए एडमिट कार्ड की कॉपी को केंद्र पर रखे ड्रॉप बॉक्स में जरूर डाल दें.  ऐसा न करने पर आपके आंसरशीट की जांच नहीं की जाएगी. 

Advertisement

अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों पर थ्री-प्लाई मास्क दिए जाएंगे. घर से पहनकर आए मास्क को हटाकर आपको वह मास्क पहनना होगा. केंद्र पर हर समय आपको एक-दूसरे से करीब 6 फीट की दूरी बनाकर रखनी होगी. आपको यही मास्क पहनकर परीक्षा देना अन‍िवार्य है. 

परीक्षा के दौरान आपको रफ वर्क के लिए 5 खाली पेज मिलेंगे, इस शीट के ऊपर आपको अपना नाम और रोल नंबर लिखना है और उसे वहां रखे ड्रॉप बॉक्स में डाल देना है. ऐसा न करने पर आपके आंसरशीट की जांच नहीं की जाएगी. 

परीक्षा केंद्र पर क्या लेकर जाना है 

एनटीए की वेबसाइट से डाउनलोड किया गया एडमिट कार्ड और सेल्फ डिक्लरेशन फॉर्म (अच्छी तरह भरा गया)
फॉर्म को अपनी हैंडराइटिंग में साफ-साफ भरना है. दी गई जगह में अपनी फोटो चिपकानी है और सही तरीके से अपने बायें हाथ के अंगूठे की छाप लगानी है. 

साधारण व पारदर्शी बॉडी वाला बॉल प्वाइंट पेन
अतिरिक्त पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ जिसे अटेंडेंस शीट पर चिपकाना होगा
अपना व्यक्तिगत हैंड सैनिटाइजर (50 एमएल अधिकतम)
व्यक्तिगत व पारदर्शी पानी की बोतल
इसके अलावा आपको कुछ भी लेकर नहीं जाना है. 

मदद के लिए यहां संपर्क करें -
ईमेल आईडी - jeemain@nta.ac.in
कॉन्टैक्ट नंबर - 0120-6895200

ऐसे मिलेगा एग्जाम हॉल में प्रवेश 

Advertisement

स्टेप 1: उम्मीदवार सुबह 11 बजे से अपने अपने बैचों में रिपोर्ट करेंगे.

स्टेप 2: रजिस्ट्रेशन रूम के बाहर उम्मीदवारों का तापमान थर्मल गन द्वारा लिया जाएगा. 

स्टेप 3: यदि तापमान (

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement