Advertisement

JEE Main 2022: जानिए- कैसे पर्सेंटाइल से काउंट कर सकते हैं अपने मार्क्स

JEE Main 2022: पर्सेंटाइल  मतलब कितने उम्मीदवार हैं जिनके अंक जेईई मेन में आपसे कम है. जैसे किसी उम्मीदवारों का स्कोर 75 पर्सेंटाइल है तो इसका मतलब है कि उसे 75 प्रतिशत उम्मीदवारों से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं. 

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 18 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 7:53 AM IST
  • JEE Main का पर्सेंटाइल निकालने का फार्मूला जानें
  • आ चुका है जेईई मेन का रिजल्ट

JEE Main 2022: देश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिला दिलाने वाली परीक्षा JEE Main 2022 में छात्र अक्सर अपने पर्सेंटाइल को लेकर कंफ्यूज रहते हैं. लेकिन इसे काउंट करना इतना भी मुश्किल नहीं होता. आइए जानते हैं कि पर्सेंटाइल से कितने मार्क्स होते हैं, ये कैसे पता लगाते हैं. 

जेईई का रिजल्ट आ चुका है. अब तक कईयों ने अपना रिजल्ट चेक करके जान लिया होगा कि उन्हें जेईई परीक्षा में कितना पर्सेंटाइल मिला है, तो वहीं कई उम्मीदवार अपने पर्सेंटाइल को लेकर कंफ्यूज हैं, वे जानते ही नहीं कि 75 पर्सेंटाइल का मतलब क्या है और जेईई में कितने अंक होते हैं. उन्हें इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश मिलेगा या नहीं. घबराए नहीं पर्सेंटाइल को समझने के लिए जेईई मेन 2022 (JEE Main 2022) की मार्किंग स्कीम को समझना होगा. 

Advertisement

पर्सेंटाइल मतलब क्या

जेईई मेन (JEE Main 2022) रिजल्ट में सबसे पहले पर्सेंटाइल का मतलब समझें, पर्सेंटाइल  मतलब कितने उम्मीदवार हैं जिनके अंक जेईई मेन में आपसे कम है. जैसे किसी उम्मीदवारों का स्कोर 75 पर्सेंटाइल है तो इसका मतलब है कि उसे 75 प्रतिशत उम्मीदवारों से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं. 

पर्सेंटाइल निकालने का फॉर्मूला

100 x सेशन में कितने छात्रों के मार्क्स से कम आए हैं/ सेशन के कुल छात्रों की संख्या

उदाहरण के लिए मान लीजिए किस छात्रों को जेईई मेन (JEE Main 2022) में 70 फीसदी मिले और 70 फीसदी या उससे कम मार्क्स लाने वाले छात्रों की कुल संख्या 15000 है जबकि ग्रुप में कुल छात्रों की संख्या 18000 थी तो पर्सेंटाइल ऐसे निकालेंगे- 

100x15000/18000=83.33%

बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी टाइ-ब्रेकिंग को कम करने के लिए किसी छात्र का पर्सेंटाइल  स्कोर 7 डेसिमल तक निकालती है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement