
JEE Main Clash with Bihar Board: जेईई मेन परीक्षा को लेकर छात्रों की परेशानी दूर होने का नाम नहीं ले रही है. NTA ने जेईई मेन परीक्षा के लिए एग्जाम इंटीमेशन स्लिप जारी की है, जिसके साथ ही एग्जाम का रिवाइज्ड शेड्यूल भी जारी किया है. नये शेड्यूल के अनुसार, परीक्षा अब 01 फरवरी तक जारी रहेंगी. ऐसे में बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं के स्टूडेंट्स के सामने डेट क्लैश की समस्या आ गई है. बता दें कि बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं के एग्जाम 01 फरवरी से शुरू होने वाले हैं.
01 फरवरी को बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं का गणित का पेपर है. इसी दिन कई छात्रों की जेईई मेन सेशन 1 की परीक्षा भी है. परीक्षार्थी डेट क्लैश की दिक्कत के चलते NTA से जेईई एग्जाम रीशेड्यूल करने की मांग उठा रहे हैं.
छात्र इससे पहले भी लंबे समय से जेईई मेन परीक्षा जनवरी के बजाय अप्रैल में आयोजित करने की मांग उठा रहे थे, मगर NTA ने जनवरी में ही परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया. पहले जारी शेड्यूल के अनुसार, जेईई मेन परीक्षा 24 जनवरी से 31 जनवरी तक आयोजित की जानी थी, मगर NTA ने एग्जाम रीशेड्यूल कर 01 फरवरी तक परीक्षा की डेट्स बढ़ा दीं.
जानकारी के अनुसार, कई स्टूडेंट्स के 12वीं बोर्ड के प्रैक्टिकल एग्जाम भी जेईई मेन की डेट्स में शेड्यूल हैं. ऐसे में अगर इन छात्रों का एग्जाम सेंटर दूसरे शहर में पड़ता है तो स्टूडेंट के लिए अपने स्कूल में प्रैक्टिकल परीक्षा दे पाना संभव नहीं हो पाएगा. छात्र अब NTA से परीक्षा रीशेड्यूल करने की मांग उठा रहे हैं. छात्रों की कहना है कि NTA को बच्चों का हित ध्यान में रखना चाहिए.