Advertisement

Jharkhand School Reopen: 01 मार्च से खुलेंगे स्‍कूल और कॉलेज, SOP जारी

Jharkhand School Reopen: राज्य सरकार कक्षा 8 और उससे ऊपर के छात्रों के लिए स्कूलों को फिर से खोलने का निर्णय किया है. छात्रों को केवल अपने माता-पिता की सहमति से ही स्कूल परिसर में एंट्री दी जाएगी. इसके साथ ही राज्‍य के कॉलेज भी 01 मार्च से खुलेंगे.

Jharkhand School Reopens Jharkhand School Reopens
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 19 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 1:30 PM IST
  • कक्षा 8 से ऊपर के छात्रों के स्‍कूल 01 मार्च से खुलेंगे
  • राज्‍य के कॉलेज भी 01 मार्च से खुलेंगे

Jharkhand School Reopens: झारखंड सरकार ने 01 मार्च, 2021 से राज्य के कॉलेजों और स्‍कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया है. यह फैसला राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा झारखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ आयोजित बैठक में लिया गया है. मुख्यमंत्री ने 25 फरवरी, 2021 से ITI प्रशिक्षण को फिर से खोलने की अनुमति दी है ताकि छात्रों की परीक्षा की तैयारी हो सके. राज्‍य में बोर्ड एग्‍जाम स्‍टूडेंट्स के लिए स्‍कूल खुल चुके हैं और अब अन्‍य क्‍लासेज़ के बच्‍चों के लिए स्‍कूल खुलने जा रहे हैं.

Advertisement

राज्य सरकार ने कक्षा 8 और उससे ऊपर के छात्रों के लिए स्कूलों को फिर से खोलने का निर्णय किया है. छात्रों को केवल अपने माता-पिता की सहमति से ही स्कूल परिसर में एंट्री दी जाएगी. इसके साथ ही राज्‍य के कॉलेज भी 01 मार्च से खुलेंगे. राज्य सरकार ने राज्य विश्वविद्यालयों को यूजीसी के दिशानिर्देशों के अनुसार काम करने की अनुमति भी दी है. मुख्‍यमंत्री ने ट्विटर पर भी इसकी जानकारी साझा की है. 

सभी सरकारी कार्यालय में शत प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य। सभी कॉलेज और संस्थान में लगी रोक समाप्त। एयरपोर्ट पर कोविड सैम्पल लेने की व्यवस्था हो। आठवीं, नौंवी और 11वीं की कक्षाएं मार्च से शुरू करें। जुलूस पर रोक जारी रहेगी:- श्री @HemantSorenJMM मुख्यमंत्री pic.twitter.com/GmP14c9Hd8

— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) February 18, 2021

सरकार ने स्कूलों और कॉलेजों के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) भी जारी की है, जिसका पालन करने पर ही छात्रों, शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों को स्कूल या कॉलेजों के परिसर में आने की अनुमति होगी. छात्रों और स्टाफ के सदस्यों को कक्षाओं के दौरान पूरे दिन फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा. स्‍कूलों में असेंबली या स्‍पोर्ट्स का आयोजन नहीं होगा और सोशल डिस्‍टेंसिंग का ध्‍यान रखा जाएगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement