Advertisement

Jharkhand JAC board Exam: झारखंड बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं एग्जाम की डेटशीट जारी, देखें शेड्यूल

Jharkhand JAC board Exam 2024: दोनों परीक्षाओं के लिए व्यावहारिक परीक्षा 29 फरवरी, 2024 से 12 मार्च, 2024 तक आयोजित की जाएगी. प्रवेश पत्र संभवत: अगले साल जनवरी माह में जारी किया जाएगा.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
aajtak.in
  • रांची ,
  • 20 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:42 PM IST

Jharkhand JAC board Exam 2024: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जेएसी) ने आधिकारिक वेबसाइट पर झारखंड बोर्ड कक्षा 10 और 12 की डेट शीट जारी कर दी है. जो छात्र आगामी बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे यहां दी गई डेटशीट में अपनी परीक्षाओं की तारीख देखें. इसके अलावा आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अभी डेट शीट डाउनलोड करें. जारी डेट शीट के अनुसार, दोनों कक्षाओं के लिए परीक्षा 6 फरवरी, 2024 को शुरू होगी और 26 फरवरी, 2024 को समाप्त होगी. 

Advertisement

प्रैक्ट‍िकल एग्जाम
दोनों परीक्षाओं के लिए व्यावहारिक परीक्षा 29 फरवरी, 2024 से 12 मार्च, 2024 तक आयोजित की जाएगी. प्रवेश पत्र संभवत: अगले साल जनवरी माह में जारी किया जाएगा. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर ये परीक्षा फरवरी महीने में ली जा रही है. कई राज्यों ने अपने मैट्रिक-इंटरमीडिएट की परीक्षाओं का शिड्यूल जारी कर दिया था. ऐसे में झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने भी फरवरी 2024 में ही मैट्रिक-इंटर की परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. 

मैट्रिक की परीक्षा पहली पाली में सुबह 9.45 बजे से 1.05 बजे तक, जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षाएं दूसरी पाली दो बजे से 5.20 बजे तक होगी. पहली पाली में 9.45 बजे से 11.20 मिनट तक ओएमआर शीट पर ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे. वहीं, 11.25 से 1.05 बजे तक मैट्रिक के परीक्षार्थी लिखित परीक्षा देंगे. इसी तरह दूसरी पाली में दो बजे से 3.35 बजे तक ओएमआर शीट पर परीक्षा होगी, जबकि 3.40 बजे से 5.20 बजे तक इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी लिखित परीक्षा देंगे. बता दें कि मैट्रिक के ऑनलाइन आवेदन 16 नवंबर से भरे जाने लगे हैं. दो दिसंबर तक बिना विलंब शुल्क के आवेदन भरे जाएंगे.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement