Advertisement

टाइम्स हायर एजुकेशन की रैंकिंग में इंडिया से जामिया दूसरे नंबर पर, जानिए कैसे निर्धारित होती है रैंकिंग

जामिया मिल्ल‍िया इस्लामिया ने एक बयान जारी करके कहा कि इस रैंकिंग में भाग लेने वाले संस्थानों की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी हुई है. इसके बावजूद जामिया को लगातार दूसरे साल अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग एजेंसी द्वारा 501-600 बैंड में रखा गया है जो कि इंडियन इंस्टीट्यूट रैंकिंग में नंबर दो है.

JMI Campus JMI Campus
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 28 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:42 PM IST

दिल्ली स्थित जामिया मिल्ल‍िया इस्लामिया ने लंदन के टाइम्स हायर एजुकेशन की साल 2024 की रैंकिंग में भारतीय संस्थानों में दूसरा स्थान हासिल किया है. पिछले साल जामिया इस लिस्ट में छठे नंबर पर थी. जामिया कुलपति प्रो. नजमा अख्तर ने जामिया की इस उपलब्ध‍ि के बारे में जानकारी दी. 

कुलपति ने कहा कि ये रैंकिंग जेएमआई की बढ़ती अंतर्राष्ट्रीय पहचान का नतीजा है. इसके अलावा यहां की इंटरनेशनल लेवल और अच्छी गुणवत्ता वाली शिक्षा, अनुसंधान और प्रकाशन की वजह से भी ये संभव हो पाया. आगे भी यूनिवर्सिटी अपने प्रदर्शन में सुधार करती रहेगी. हमारा लक्ष्य इस रैंकिंग में आगे बढ़ने का है. 

Advertisement

जेएमआई ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि इस प्रत‍िस्पर्धा में भाग लेने वाले संस्थानों की संख्या में पर्याप्त वृद्धि हुई है. फिर भी जामिया को लगातार दूसरे साल अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग एजेंसी द्वारा 501-600 बैंड में रखा गया है. टाइम्स हायर एजुकेशन (टीएचई) की ओर से भी प्रेस रिलीज जारी की गई है जिसमें जिक्र है जेएमआई ने रिसर्च क्वालिटी, एकेडमिक एक्सीलेंस, इंटरनेशनल आउटलुक और इंडस्ट्री की रैंकिंग में सबसे ज्यादा नंबर हासिल किए. टीएचई की साल 2024 की यूनिवर्सिटी रैंकिंग में पहले नंबर पर आक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी रही. 

टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 में 108 देशों व रीजन के 1,904 विश्वविद्यालय शामिल हैं. इस साल भारत की 91 यूनिवर्सिटी ने लिस्ट में जगह बनाई है. लेकिन इस रैंकिंग का कई टॉप संस्थानों ने बहिष्कार किया है. वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 में टॉप 501 से 600 के बीच अन्ना यूनिवर्सिटी, जामिया मिलिया इस्लामिया, महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी, शूलिनी यूनिवर्सिटी ऑफ बायोटेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट साइंस का नाम शामिल हैं. 

Advertisement

दरअसल, टाइम्स हायर एजुकेशन की रैंकिंग हर साल की जाती है. इसमें यूनिवर्सिटी रैंकिंग में बिजनेस एंड इकोनॉमिक्स, कम्पयूटर साइंस, इंजीनियरिंग और टेक्नोलोजी के बेस पर रैंकिंग शामिल है. इस रैंकिंग में टीचिंग, साइटेशन, रिसर्च और इंटरनेश्नल आउटलुक भी शामिल होता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement