
JNU to reopen: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. जिसके बाद केजरीवाल सरकार ने प्रतिबंधों से छूट देने का ऐलान कर दिया हैं. इसी के साथ अब दिल्ली सरकार ने 7 फरवरी से स्कूल खोलने का निर्णय लिया है. वहीं दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) को फुल स्ट्रेंथ के साथ खोलने की अनुमति दे दी है.
डीडीएमए के ऑर्डर के मुताबिक विश्वविद्यालय अब फुल स्ट्रेंथ के साथ ऑफलाइन क्लासेज़ शुरू करने जा रहा है. सभी कर्मचारी और अधिकारियों को 7 फरवरी 2022 से कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिये गए हैं. ऑर्डर में कहा गया है कि अधिकारी किसी भी तरह की मीटिंग से बचें. जहां तक संभव हो, मीटिंग वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग पर आयोजित की जाये.
इसके अलावा सभी कैंटीनों को सुबह 8 बजे से रात 11 बजे तक 50% क्षमता के साथ खुल सकती हैं. कैंटीन के मालिकों से कोविड गाइडलाइंस और एसओपी का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. कैंपस के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनना अनिवार्य है.
बता दें 7 फरवरी से दिल्ली में सभी स्कूल-कॉलेज खोल दिये गए हैं. कोरोना महामारी के चलते पिछले लंबे समय से स्कूल और कॉलेज बंद थे. जिसके चलते बच्चों की पढ़ाई पर भी काफी असर पड़ रहा है. लेकिन नए नियम के तहत 7 फरवरी से नौंवी से 12वीं तक की कक्षाओं के लिए सभी स्कूल खुलेंगे.
वहीं इसके बाद 14 फरवरी से कक्षा आठवीं तक के सभी स्कूलों को खोलने का फैसला लिया गया है. जबकि इसके साथ ही सभी स्कूलों में हाइब्रिड कक्षाएं जारी रहेंगी. दिल्ली पुलिस की ओर से मिल रही जानकारी के अनुसार सभी स्कूल-कॉलेजों में स्टाफ 100 प्रतिशत वैक्सीनेट होना भी अनिवार्य है.
ये भी पढ़ें -