Advertisement

Job Fraud: संविदा भर्ती के नाम पर बंट रहे फर्जी ज्‍वाइनिंग लेटर, AIIMS प्रोफेसर ने किया अलर्ट

AIIMS दिल्‍ली में असिस्‍टेंट प्रोफेसर डॉक्‍टर विजय गुर्जर ने आजतक को बताया कि उनकी जानकारी में ऐसा आया है कि कुछ लोगों को नौकरी के लिए ज्‍याइनिंग लेटर दे दिया गया है जबकि AIIMS दिल्‍ली के रिक्रूटमेंट सेल में जानकारी लेने पर पता चला कि ऐसी कोई भर्ती नहीं हुई है. 

Job Fraud in Delhi AIIMS: Job Fraud in Delhi AIIMS:
रविराज वर्मा
  • नई दिल्‍ली,
  • 14 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:14 PM IST
  • 1 लाख में दिया गया ज्‍वाइनिंग लेटर
  • दिल्‍ली AIIMS ने बताया फर्जी है भर्ती

दिल्‍ली में AIIMS में नौकरी दिलाने के नाम पर एक फर्जीवाड़ा देखने को मिला है. कैंडिडेट्स को 1 लाख रुपये में AIIMS दिल्‍ली में MTS पद पर नौकरी का झांसा दिया गया और फर्जी ज्‍वाइनिंग लेटर तक थमा दिया गया. AIIMS दिल्‍ली में असिस्‍टेंट प्रोफेसर डॉक्‍टर विजय गुर्जर ने आजतक को बताया कि उनकी जानकारी में ऐसा आया है कि कुछ लोगों को नौकरी के लिए ज्‍याइनिंग लेटर दे दिया गया है जबकि AIIMS दिल्‍ली के रिक्रूटमेंट सेल में जानकारी लेने पर पता चला कि ऐसी कोई भर्ती नहीं हुई है. 

Advertisement

एक पीड़‍ित ने उन्‍हें बताया कि इस भर्ती के लिए उससे 1 लाख रुपये लिए गए हैं जबकि AIIMS दिल्‍ली रिक्रूटमेंट सेल की तरफ से निकली भर्तियों में पैसों की कोई मांग नहीं की जाती. डॉक्‍टर गुर्जर ने नकली ज्‍वाइनिंग लेटर की तस्‍वीरें शेयर करते हुए बताया कि ज्‍चाइनिंग लेटर में मेडिकल काउंसलिंग ऑफ इंडिया और डॉ शक्ति कुमार गुप्‍ता का नाम इस्‍तेमाल किया गया है जबकि डॉ गुप्‍ता रिटायर्ड डॉक्‍टर हैं.

कैसे करें फर्जीवाड़े की पहचान
डॉ गुर्जर ने कहा कि कोई भी भर्ती केवल आधिकारिक AIIMS दिल्‍ली रिक्रूटमेंट सेल द्वारा होती है जिसके लिए aiimsexam.org के माध्‍यम से भर्ती निकाली जाती है. इसके अलावा संस्‍थान की आधिकारिक वेबसाइट पर रिक्रूटमेंट सेल को संपर्क करने की जानकारी उपलब्‍ध रहती है. कोई भी शंका होने पर अधिकारियों से जरूर संपर्क करें.

Advertisement

अवेयरनेस है जरूरी
उन्‍होंने कहा की ऐसे मामलों में पीड़‍ित को पुलिस के पास जरूर जाना चाहिए और अपनी आवाज जरूर उठानी चाहिए. थोड़े थोड़े पैसों के लिए ऐसे फर्जीवाड़े करने वाले कई लोग सक्रिय हैं जिनका सामने आना जरूरी है. कोई भी उम्‍मीदवार अनाधिकृत व्‍यक्ति की बातों में न आए और केवल सही माध्‍यम से नौकरी पाने की कोशिश करें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement