Advertisement

जोशीमठ के बोर्ड परीक्षार्थियों को राहत, मिलेगी सुविधानुसार एग्‍जाम सेंटर चुनने की छूट

Uttatakhand Board Exams: आपदा प्रभावित क्षेत्र जोशीमठ दौरे से वापस लौटने के बाद विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने शिक्षा महानिदेशालय ननूरखेड़ में विभागीय बैठक ली. इस बैठक में बोर्ड परीक्षार्थियों को छूट देने का फैसला किया गया.

Joshimath Subsidence Joshimath Subsidence
अंकित शर्मा
  • देहरादून,
  • 18 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST

Joshimath Subsidence: जोशीमठ में भू-धंसाव से प्रभावित छात्र-छात्राओं की परेशानी देखते हुए उन्हें बोर्ड परीक्षा के लिये परीक्षा केन्द्र चुनने की छूट दी जाएगी. इसके लिये विभागीय अधिकारियों को निर्देश दे दिये गये हैं. शीघ्र ही प्रभावित छात्र-छात्राओं से परीक्षा केन्द्र के लिये विकल्प मांगे जाएंगे.

आपदा प्रभावित क्षेत्र जोशीमठ दौरे से वापस लौटने के बाद विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने शिक्षा महानिदेशालय ननूरखेड़ में विभागीय बैठक ली. इसमें डॉ रावत ने राहत कैम्पों में रह रहे प्रभावित छात्र-छात्राओं को बोर्ड परीक्षा में परीक्षा केन्द्र चुनने की छूट देने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि भू-धंसाव से प्रभावित छात्रों को बोर्ड परीक्षा देने में कोई परेशानी न हो, इसके लिये उन्हें अपनी सुविधानुसार किसी भी शहर में परीक्षा केन्द्र चुनने की छूट देने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों को लिस्‍ट तैयार कर शीघ्र संबंधित बोर्ड के अधिकारियों को प्रभावित छात्र-छात्राओं का विवरण उपलब्ध कराने को कहा है.

बैठक में डॉ रावत ने बताया कि जोशीमठ आपदा प्रभावित क्षेत्र के अधिकतर छात्र-छात्राएं उत्तराखंड बोर्ड व सीबीएससी बोर्ड के विद्यालयों में अध्ययनरत हैं. इस संबंध में सीबीएससी बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी व उत्तराखंड बोर्ड के सचिव को प्रभावित छात्र-छात्रों को उनकी सुविधानुसार बोर्ड परीक्षा केन्द्र आवंटित कराने के निर्देश दे दिये गये हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement