Advertisement

JPSC Civil Service Exam 2021: 5 साल बाद हो रहा है सिविल सर्विस एग्‍जाम, इस कारण रुकी थी भर्ती

JPSC Civil Service Exam 2021: राज्य के 24 जिलों के 1,102 केंद्रों पर होने वाली इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 3,69,327 अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं. 7वीं , 8वीं , 9वीं और 10वीं सिविल सेवा के 252 पदों के लिए प्रीलिम्‍स परीक्षा आज आयोजित की जा रही है.

JPSC Civil Service Exam 2021: JPSC Civil Service Exam 2021:
सत्यजीत कुमार
  • रांची,
  • 19 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:41 AM IST
  • पहली शिफ्ट सुबह 10 से 12 बजे तक है
  • दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 से 4 बजे तक होगी

JPSC Civil Service Exam 2021: झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) इस वर्ष सिविल सेवा भर्ती परीक्षा का आयोजन आज 19 सितंबर को कर रहा है. झारखंड सिविल सेवा परीक्षा 2016 के बाद से नहीं हो सकी थी. 6ठीं JPSC भर्ती में 326 अधिकारियों की बहाली को लेकर लगातार विवाद चल रहा था जिसके बाद से कोई JPSC एग्‍जाम नही लिए गए थे. लिहाज़ा 4 सिविल सर्विस भर्ती परीक्षा एक साथ ली जा रही हैं. 7वीं , 8वीं , 9वीं और 10वीं सिविल सेवा के 252 पदों के लिए प्रीलिम्‍स परीक्षा आज आयोजित की जा रही है.

Advertisement

राज्य के 24 जिलों के 1,102 केंद्रों पर होने वाली इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 3,69,327 अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं. आयोग ने सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचने तथा निर्धारित सीट पर बैठने का सुझाव दिया है. परीक्षा शुरू होने के बाद परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी.

केंद्राधीक्षक विशेष परिस्थितियों में सही कारण बताए जाने पर परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट बाद तक प्रवेश की अनुमति देंगे. सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक की पहली पाली की परीक्षा में सामान्य अध्ययन विषय के पहले पेपर की परीक्षा होगी. इसी तरह, दोपहर 2 से 4 बजे तक की दूसरी पाली की परीक्षा में सामान्य अध्ययन विषय की परीक्षा होगी. दो-दो घंटे की अवधि की परीक्षा में प्रत्येक पत्र में 200 नंबरों के सवाल पूछे जाएंगे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement