Advertisement

गुजरात हाईकोर्ट से प्रमोट होकर सुप्रीम कोर्ट जज बने जस्टिस अरविंद कुमार, जानें पूरा करियर

Justice Aravind Kumar: सुप्रीम कोर्ट के नए जज बने न्यायमूर्ति अरविंद कुमार को गुजरात उच्च न्यायालय से उच्चतम न्यायालय में प्रमोट किया गया है. जस्टिस कुमार गुजरात हाईकोर्ट में अक्टूबर 2021 से मुख्य न्यायाधीश थे.

जस्टिस अरविंद कुमार (दांए) को शपथ दिलाते CJI डी वाई चंद्रचूड़ (बांए) जस्टिस अरविंद कुमार (दांए) को शपथ दिलाते CJI डी वाई चंद्रचूड़ (बांए)
कनु सारदा
  • नई दिल्‍ली,
  • 13 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 3:22 PM IST

Justice Aravind Kumar: सुप्रीम कोर्ट में 2 नए जजों की नियुक्ति के साथ ही अब देश की सर्वोच्‍च अदालत अपनी पूरी स्‍ट्रेन्‍थ पर काम करेगी. मुख्‍य न्‍यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने आज जस्टिस राजेश बिंदल और जस्टिस अरविंद कुमार को सर्वोच्‍च न्‍यायालय के जज के पद की शपथ दिलाई. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट की 34 न्‍यायाधीशों की स्‍ट्रेन्‍थ पूरी हो गई.

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट के नए जज बने न्यायमूर्ति अरविंद कुमार को गुजरात उच्च न्यायालय से उच्चतम न्यायालय में प्रमोट किया गया है. जस्टिस कुमार गुजरात हाईकोर्ट में अक्टूबर 2021 से मुख्य न्यायाधीश थे. न्यायमूर्ति कुमार का मूल कैडर कर्नाटक उच्च न्यायालय है. उन्‍होंने 1987 में एक वकील के रूप में प्रैक्टिस शुरू की थी. 

80 हजार केस निपटाए, नारदा समेत कई चर्चित मामलों में फैसले... ये हैं SC के नए जज राजेश बिंदल

1999 में, उन्हें कर्नाटक उच्च न्यायालय में एक अतिरिक्त केंद्र सरकार के स्थायी वकील के रूप में नियुक्त किया गया था. न्यायमूर्ति कुमार को 2009 में कर्नाटक हाईकोर्ट के एक अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में और बाद में दिसंबर 2012 में एक स्थायी न्यायाधीश के रूप में प्रमोट किया गया था. वरिष्ठता के मामले में न्यायमूर्ति अरविंद कुमार देश के उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों में 26वें नंबर पर हैं.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement