Advertisement

Karnataka 2nd PUC Timetable 2022: बोर्ड एग्‍जाम टाइमटेबल हुआ जारी, यहां देखें पूरा शेड्यूल

Karnataka 2nd PUC Timetable 2022: आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, जारी की गई डेटशीट फाइनल है. परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट pue.kar.nic.in पर विजिट कर एग्‍जाम और शेड्यूल से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Karnataka 2nd PUC Exam Datesheet 2022: Karnataka 2nd PUC Exam Datesheet 2022:
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 08 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST
  • 22 अप्रैल से शुरू होंगे बोर्ड एग्‍जाम
  • केवल 1 शिफ्ट में होंगी परीक्षाएं

Karnataka 2nd PUC Timetable 2022: कर्नाटक PUE ने जारी शैक्षणिक वर्ष में बोर्ड परीक्षाओं के लिए कर्नाटक PUC II की डेटशीट जारी कर दी है. आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, जारी की गई डेटशीट फाइनल है. परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट pue.kar.nic.in पर विजिट कर एग्‍जाम और शेड्यूल से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

कर्नाटक PUC II डेटशीट प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री बीसी नागेश द्वारा जारी की गई थी. शेड्यूल के अनुसार, परीक्षाएं 22 अप्रैल से 18 मई, 2022 तक सभी छात्रों के लिए आयोजित की जाएंगी. आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, सभी परीक्षाएं सुबह के सेशन में सुबह 10:15 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित की जाएंगी. छात्र पूरा शेड्यूल यहां देख सकते हैं.

Advertisement

Karnataka 2nd PUC Timetable 2022: यहां देखें डेटशीट
22 अप्रैल लॉजिक, बिजनेस स्टडीज
23 अप्रैल गणित, शिक्षा
25 अप्रैल अर्थशास्त्र
26 अप्रैल हिंदुस्तानी संगीत, मनोविज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित
27 अप्रैल तमिल, तेलुगु, मलयालम, मराठी, उर्दू, संस्कृत, फ्रेंच
28 अप्रैल कन्नड़, अरबी
02 मई भूगोल, जीव विज्ञान
04 मई सूचना प्रौद्योगिकी, ऑटोमोबाइल, स्वास्थ्य देखभाल, सौंदर्य और कल्याण
05 मई अंग्रेजी
10 मई इतिहास, भौतिकी
12 मई राजनीति विज्ञान, सांख्यिकी
14 मई समाजशास्त्र, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर विज्ञान
17 मई वैकल्पिक; कन्नड़, लेखा, भूविज्ञान
18 मई हिंदी

परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे उम्‍मीदवारों को किसी भी अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नज़र रखनी चाहिए. एग्‍जाम एडमिट कार्ड की जानकारी जल्‍द वेबसाइट पर रिलीज़ की जाएगी.

आधिकारिक वेबसाइट पर डेटशीट देखने के लिए यहां क्लिक करें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement