Advertisement

School Reopen: जहां संक्रमण की दर 2% से कम, वहां खुलेंगे स्‍कूल, इस राज्‍य ने जारी किए निर्देश

School Reopen: जिन जिलों में स्‍कूल खुलेंगे, यदि वहां संक्रमण की दर 2 प्रतिशत से ज्‍यादा होती है तो स्‍कूल फिर एक सप्‍ताह के लिए बंद कर दिए जाएंगे. स्कूलों के कामकाज शुरू करने के लिए SOP तैयार कर दी गई है. बच्‍चे अल्‍टरनेट दिनों में स्‍कूल आएंगे और सोशल डिस्‍टेंसिंग के साथ कक्षाएं आयोजित की जाएंगी.

School Reopen: School Reopen:
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 15 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 5:07 PM IST
  • बच्‍चे अल्‍टरनेट दिनों में स्‍कूल आएंगे
  • क्‍लास में सोशल डिस्‍टेंसिंग लागू रहेगी

School Reopen: कर्नाटक ने उन जिलों में कक्षा 9 से 12 के लिए स्कूल फिर से खोलने का फैसला किया जहां Covid-19 टेस्‍ट पॉजिटिविटी रेट (TPR) 2% से कम है. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शनिवार को घोषणा की कि राज्‍य के जिन जिलों में कोरोना की रफ्तार काबू में हैं, केवल वहीं स्‍कूल खोले जाएंगे. उन जिलों में स्कूल नहीं खोले जाएंगे जहां कोरोना पॉजिटिविटी रेट अभी 2% से ऊपर है.

Advertisement

मुख्‍यमंत्री ने स्कूल खोलने के मुद्दे पर विशेषज्ञों के साथ बेंगलुरु में बैठक की थी. उन्होंने यह भी कहा कि स्कूल परिसर में प्रवेश के लिए सभी अभिभावकों और स्कूल कर्मचारियों को कोरोना का टीका लगवाना अनिवार्य है. राज्य के स्कूलों को कक्षा 9 से 12 के लिए 23 अगस्त से फिजिकल क्‍लासेज़ के लिए फिर से खोला जाना है.

संक्रमण की दर, दक्षिण कन्नड़ (3.98 प्रतिशत), चिकमगलुरु (3.24 प्रतिशत), कोडागु (2.71 प्रतिशत), उडुपी (2.42 प्रतिशत) और हसन (2.23 प्रतिशत) जिलों में 2 प्रतिशत से ऊपर है. इन जिलों में स्‍कूल अभी बंद ही रहेंगे. इसके अलावा जिन जिलों में स्‍कूल खुलेंगे, यदि वहां संक्रमण की दर 2 प्रतिशत से ज्‍यादा होती है तो स्‍कूल फिर एक सप्‍ताह के लिए बंद कर दिए जाएंगे. 

मुख्‍यमंत्री ने बेंगलुरु पर फोकस करते हुए कहा कि जिस शहर में पॉजिटिविटी रेट 0.75 फीसदी है, वहां अगले हफ्ते हायर क्लास के लिए स्कूल खुलेंगे. स्कूलों के कामकाज शुरू करने के लिए SOP तैयार कर दी गई है. बच्‍चे अल्‍टरनेट दिनों में स्‍कूल आएंगे और सोशल डिस्‍टेंसिंग के साथ कक्षाएं आयोजित की जाएंगी."

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement