Advertisement

FIFA World Cup से पहले ऐलान, इस राज्‍य के 1 लाख स्‍टूडेंट्स को मिलेगी फुटबॉल ट्रेनिंग

FIFA World Cup 2022: इस कार्यक्रम के तहत 10-12 वर्ष की आयु के छात्रों को 10 दिनों का फुटबॉल प्रशिक्षण दिया जाएगा. बुनियादी ट्रेनिंग में अच्‍छा प्रदर्शन करने वालों के लिए प्रोफेशनल ट्रेनिंग जारी रहेगी. पूर्व संतोष ट्रॉफी खिलाड़ी प्रत्येक जिले में ट्रेनिंग प्रोग्राम का नेतृत्व करेंगे.

Fifa World Cup 2022 Fifa World Cup 2022
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 03 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:08 PM IST

FIFA World Cup 2022: फुटबॉल विश्व कप 20 नवंबर से शुरू होने जा रहा है. इससे पहले केरल सरकार ने ऐलान किया है कि 1 लाख स्‍कूली छात्रों को बुनियादी फुटबॉल ट्रेनिंग दी जाएगी. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 'वन मिलियन गोल' नाम के विशेष कार्यक्रम का संचालन राज्य खेल एवं युवा मामले के निदेशालय और खेल परिषद द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 10-12 वर्ष की आयु के छात्रों को दस दिनों का फुटबॉल प्रशिक्षण दिया जाएगा. योजना के तहत बुनियादी ट्रेनिंग में अच्‍छा प्रदर्शन करने वालों के लिए प्रोफेशनल ट्रेनिंग जारी रहेगी.

Advertisement

खेल मंत्री वी अब्दुरहीमान ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में 10 दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम की घोषणा की. उन्‍होंने कहा कि 11 नवंबर से 10 दिनों के लिए 1,000 केंद्रों पर 100 बच्चों को बुनियादी फुटबॉल ट्रेनिंग दी जाएगी. पूर्व संतोष ट्रॉफी खिलाड़ी, जिन्हें 'वन मिलियन गोल' एंबेसडर के रूप में चुना गया है, प्रत्येक जिले में ट्रेनिंग प्रोग्राम का नेतृत्व करेंगे.

राज्य सरकार द्वारा छात्रों की अगली पीढ़ी को स्‍वस्‍थ बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू किए गए नशा विरोधी अभियान 'से नो टू ड्रग्स' को वन मिलियन गोल कार्यक्रम के साथ ज्‍यादा से ज्‍यादा प्रचार दिया जाएगा. खेलमंत्री ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय निकायों, शैक्षणिक संस्थानों और खेल संगठनों के सहयोग से किया जा रहा है.

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement