Advertisement

Khan Sir बोले थे- जाकर सो जाओ, तुम्हारा सिलेक्शन तय है; सच में BPSC टॉपर लिस्ट में आ गई लड़की

Khan Sir: बिहार लोक सेवा आयोग ने बीती 15 जनवरी को संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के परिणाम घोषित किए थे. 322 उम्मीदवारों का चयन हुआ है. पटना शहर की प्रियांगी मेहता ने पूरे प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है.    

BPSC में थर्ड रैंक पाने वाली प्रेरणा सिंह और खान सर. BPSC में थर्ड रैंक पाने वाली प्रेरणा सिंह और खान सर.
aajtak.in
  • पटना ,
  • 17 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 3:07 PM IST

BPSC 68th Final Result 2023: बिहार लोग सेवा आयोग 68वें परीक्षा परिणामों में प्रेरणा सिंह ने टॉप तीसरा स्थान प्राप्त किया है. खास बात यह है कि बिहार के फेमस टीचर खान सर (Khan Sir) ने मॉक इंटरव्यू में ही प्रेरणा के सफल होने की भविष्यवाणी कर दी थी. 

हाजीपुर जिले के बिद्दूपुर गांव की रहने वाली प्रेरणा सिंह ने पटना के फेमस टीचर खान सर के संस्थान Khan Global Studies से बीपीएससी की तैयारी की. 

Advertisement

ये भी पढ़ें:- बचपन में पिता को DSP को सलाम करते देखा तो बेटी ने 'वही' बनकर दिखाया

बिहार में डिप्टी एसपी का पद हासिल करने वाली प्रेरणा सिंह की मानें तो एक मॉक इंटरव्यू के दौरान ही खान सर ने अपने अनुभव के आधार पर सिलेक्शन होने की भविष्यवाणी कर दी थी और वह सच साबित हुई. वहीं, बीपीएससी परीक्षा परिणाम में थर्ड रैंक हासिल करने वाली प्रेरणा सिंह को खान ने सफलता की बहुत बधाइयां और शुभकामनाएं दी हैं. देखें Video:-

15 जनवरी को बीपीएससी ने संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के परिणाम घोषित किए थे. 322 उम्मीदवारों का चयन हुआ है. बता दें कि पटना शहर की प्रियांगी मेहता ने पूरे प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है.    

कौन हैं Khan Sir?
खान सर एक फेमस टीचर हैं. जिनका कोचिंग सेंटर बिहार राज्य की राजधानी पटना में है. कोरोना महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन में उन्होंने खान जीएस रिसर्च सेंटर (Khan GS Research Centre) के नाम से एक यू-ट्यूब चैनल शुरू किया था. इस चैनल के अब तक 22.4 मिलियन सब्सक्राइबर हो चुके हैं. साथ ही एक अन्य यूट्यूब चैनल Khan Global Studies के भी 2.41 मिलिनयन सब्सक्राइबर हैं. खान सर देखते ही देखते भारत के एक पॉपुलर टीचर के रूप में उभर चुके हैं. 

Advertisement

आम भाषा में पढ़ाने की वजह से हैं फेमस

खान सर GS और Current Affairs के टॉपिक्स को अनोखे ढ़ंग और बोलचाल की भाषा में समझाते हैं कि लोग उनके एक ही वीडियो को कई बार देखना पसंद करते हैं. सर जन्म दिसंबर 1993 में गोरखपुर, उत्तर प्रदेश में हुआ था. इनके पिता भारतीय सेना में कार्यरत थे और बड़े भाई भी सेना में ही हैं. खान सर ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बीएससी और Geography से Msc की डिग्री प्राप्त की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement