Advertisement

Kota Admission 2024-25: कोटा में उमड़ा हुजूम, JEE-NEET का सपना लेकर पहुंचे 45 हजार से ज्यादा छात्र

कोचिंग नगरी कोटा में इन दिनों हर तरफ छात्र और अभिभावकों की भीड़ हैं. आईआईटी जेईई, नीट समेत प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग में एडमिशन प्रक्रिया चल रही है. दूर-दूर से पेरेंट्स अपने बच्चे का एडमिशन कराने कोटा पहुंच रहे हैं. पेरेंट्स, हॉस्टल में भी अपने बच्चों का एडमिशन फॉर्म भर रहे हैं.

कोटा (फोटो सोर्स: पीटीआई) कोटा (फोटो सोर्स: पीटीआई)
चेतन गुर्जर
  • कोटा,
  • 04 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 6:01 PM IST

Kota Coaching Admission: राजस्थान बोर्ड परीक्षा खत्म होने के साथ ही कोचिंग हब कोटा में नए शैक्षणिक सत्र की गतिविधियां शुरू हो गई हैं. इंजीनियरिंग और मेडिकल की प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए देशभर से छात्र-छात्राएं अपने माता-पिता और अभिभावकों के साथ कोटा पहुंच रहे हैं. इससे शिक्षा नगरी कोटा फिर से स्टूडेंट से गुलजार हो रही है, कोचिंग संस्थानों में उत्सव जैसा माहौल है. अब तक 45 हजार से अधिक स्टूडेंट कोचिंग संस्थानों में प्रवेश ले चुके हैं.

Advertisement

जनवरी से शुरू हुए नए कोचिंग बैच

कोचिंग नगरी में इन दिनों एडमिशन के लिए लंबी कतारे देखने को मिल रही हैं. इसके चलते कोचिंग क्षेत्र में स्टूडेंट व उनके अभिभावकों की रौनक बढ़ने लगी है. बस स्टैंड हो या रेलवे स्टेशन या शहर के होटल लगभग सभी जगह इन दिनों बड़ी संख्या में स्टूडेंट व अभिभावक नजर आ रहे हैं. कोचिंग के अलावा हॉस्टलों में भी तैयारी शुरू कर दी है. कोचिंग में जनवरी से नए बैच शुरू हो चुके हैं. कोचिंग संस्थानों का इस साल शिक्षा नगरी में दो लाख से अधिक स्टूडेंट के आने का अनुमान है. कोचिंग में रोजाना चार हजार नए स्टूडेंट एडमिशन के लिए पहुंच रहे हैं. बता दें कि कोटा कोचिंग संस्थानों का सालाना छह हजार करोड़ से ज्यादा का टर्नओवर है. 

इतना है कोटा में हॉस्टल का किराया

Advertisement

शिक्षा नगरी में नए स्टूडेंट्स के आने के साथ ही हॉस्टल संचालकों ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं. लैंड मार्क सिटी कुन्हाड़ी, महावीर नगर, बोरखेड़ा कोरल पार्क, राजीव गांधी नगर, जवाहर नगर, तलमडी और  इंदिरा विहार, इन सभी इलाकों में नए हॉस्टल बनकर तैयार हो चुके हैं. शिक्षा नगरी में स्टूडेंट्स को रहने के लिए हर प्रकार के हॉस्टल मिलते हैं, जिनका रेट सात हजार से शुरू होकर 25 हजार तक होता है, जिसमें छात्रों को रहने से लेकर खाना, लॉन्ड्री, साफ-सफाई, नाश्ता आदि हर तरह की सुविधा मिलती हैं.

कोटा में वर्ष 2023 में घोषित मेडिकल व इंजीनियर प्रवेश परीक्षा के परिणाम कि हम बात करें तो कोचिंग नगरी के स्टूडेंटों ने शानदार परिणाम दिए हैं. कोचिंग नगरी कोटा के स्टूडेंट टॉप 10 व टॉप 50 में जगह बना रहे हैं.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement