Advertisement

कोटा के कोचिंग सेंटर्स को नहीं समझ आईं सरकार की गाइडलाइंस, दिया ज्ञापन

कोटा के कोचिंग संस्थानों के लिए राज्य सरकार द्वारा गाइडलाइन्स जारी की गई थीं, जिनको लेकर कोचिंग सेंटरों ने सवाल उठाए हैं. कोटा वेलफेयर सोसायटी ने जिले के कलेक्टर रविन्द्र गोस्वामी के सामने कई जरूरी बातें रखी हैं.

Kota Coaching Guidelines Kota Coaching Guidelines
चेतन गुर्जर
  • कोटा,
  • 06 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 6:16 PM IST

राज्थान सरकार की ओर से कोचिंग सेंटरों के लिए गाइडलाइन्स जारी की गई थीं. इस संबंध में कोटा वेलफेयर सोसायटी ने कोटा प्रशासन से मुलाकात की है. वेलफेयर सोसायटी का कहना है कि जारी की गई गाइडलाइंस में कई जरूरी बातें नहीं बताई गई हैं. आइए जानते हैं कि कोटा संचालकों ने  जिला कलक्टर डॉ.रविन्द्र गोस्वामी से मिलकर क्या कुछ बातें सामने रखी हैं.

Advertisement

राज्य सरकार द्वारा आदेश जारी किए जाने के संबंध में कोटा स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसायटी ने व्यवस्थागत चुनौतियां बताते हुए स्पष्टीकरण मांगा है. इस संबंध में कोटा के कोचिंग संचालक सोमवार को जिला कलक्टर डॉ.रविन्द्र गोस्वामी से मिले और कई मुद्दों पर स्पष्टीकरण जारी करने की मांग की है. सोसायटी के सदस्यों ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से जारी किए गए आदेश में यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि कोचिंग के रजिस्ट्रेशन के लिए सक्षम अधिकारी कौन होगा और कहां आवेदन किया जाना है.

गाइडलाइन्स के लिए कौन है सक्षम अधिकारी?

नियमावली में क्रमांक-5 व 4 (आई) के लिए यह स्पष्ट नहीं है. यदि गाइडलाइन्स की पालना के संबंध में कोई शिकायत करनी हो तो भी सक्षम अधिकारी की जानकारी होनी चाहिए. इसका उल्लेख कहीं नहीं है. इसके साथ ही गाइडलाइन्स लागू करने के संबंध में तिथि भी स्पष्ट नहीं की गई है. जब तक ऑफिशियल गजट में इन निर्देशों को शामिल नहीं किया जाता तब तक इन्हें एक विभागीय निर्देशों के रूप में ही देखा जाता है.

Advertisement

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए नहीं बनाया कोई पोर्टल

वेलफेयर सोसाइटी का कहना है कि राज्य सरकार को इन निर्देशों की पालना के संबंध में तिथि भी जारी की जानी चाहिए थी. गाइड लाइन में स्पष्ट किया गया है कि रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन किए जाने हैं, जबकि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए कोई वेब पोर्टल अभी तक नहीं है. सदस्यों ने कहा कि गाइडलाइन्स जारी होने के बाद से सभी असमंजस की स्थिति में बने हुए हैं. इससे पहले सितंबर 2023 में जारी की गई गाइडलाइन्स की पालना की जा रही थी. अब नई गाइडलाइन्स आने पर क्या पुरानी गाइडलाइन्स अप्रभावी हो जाएंगी. इस संबंध में भी स्पष्टीकरण दिया जाना चाहिए. गाइडलाइन्स लागू करने के साथ ही इसकी नियमावली व प्रक्रिया भी स्पष्ट की जानी चाहिए.

सरकार ने नहीं ली कोई कानूनी राय

सोसायटी के सदस्यों ने कहा कि गाइड लाइन लागू करने से पहले राज्य सरकार द्वारा स्टूडेंट्स के अधिकार और कोचिंग संस्थानों के पक्ष को लेकर कानूनी राय ली जानी चाहिए थी. इस संबंध में राज्य सरकार से कोटा स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसायटी ने पहले भी मांग भी की थी कि जब भी इस प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी तब कोचिंग संस्थानों का पक्ष भी सुना जाएगा. लेकिन यहां कोचिंग संस्थानों का पक्ष सुने बिना ही इसे गाइडलाइनस लागू करने का आदेश जारी कर दिए गए थे. जो कि कोटा के कोचिंग संस्थानों के साथ अन्याय है. 

Advertisement

इन कोचिंग संस्थानों ने की थी बात

इस संबंध में जिला कलक्टर डॉ.रविन्द्र गोस्वामी ने कहा कि गाइड के अध्ययन के संबंध में जो सवाल कोटा स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों ने उठाए हैं, इसके संबंध में उच्चाधिकारियों को सूचित किया जाएगा और सक्षम स्तर पर बात रखी जाएगी. कलक्टर से मिले प्रतिनिधि मंडल में एलन से नवीन माहेश्वरी, अमित गुप्ता, मोशन से नितिन विजय, वाइब्रेंट से महेन्द्र सिंह चौहान, नितिन जैन, आकाश से अखिलेश दीक्षित तथा रेजोनेन्स, अनअकेडमी, फीजिक्सवाला, रिलायबल व बंसल क्लासेज के प्रतिनिधि भी मौजूद थे.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement