Advertisement

कोटा: कोचिंग छात्रा ने की सुसाइड की कोशिश, एंटी हैंगिंग डिवाइस के कारण पंखा आया नीचे, बची जान

कोचिंग छात्रा जवाहर नगर क्षेत्र में स्थित एक हॉस्टल में रह रही थी. हॉस्टल वार्डन को इस घटना का पता चलने पर उन्होंने हॉस्टल संचालक को बताया. इसके बाद स्टूडेंट वेलफेयर सोसाइटी को बुलाया गया तो टीम ने छात्रा की काउंसलिंग की.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
चेतन गुर्जर
  • कोटा ,
  • 18 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 11:17 AM IST

कोटा के जवाहर नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक कोचिंग छात्रा ने अपने कमरे में आत्महत्या करने का प्रयास किया. गनीमत रही कि हॉस्टल के कमरे में (एंटी हैंगिंग डिवाइस) होने से वह बाल-बाल बच गई. कोचिंग छात्रा जवाहर नगर क्षेत्र में स्थित एक हॉस्टल में रह रही थी. वार्डन को इस घटना का पता चलने पर उन्हें हॉस्टल संचालक को जानकारी दी. मौके पर पहुंचकर हॉस्टल संचालक ने स्टूडेंट वेलफेयर सोसाइटी को सूचना दी. टीम ने पहुंचकर छात्रा की काउंसलिंग की. इसके बाद पुलिस निरीक्षक कमलेश कुमार शर्मा, डिप्टी एसपी राजेश कुमार टेलर, पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छात्रा की फिर से काउंसलिंग करवाई. 

Advertisement

हॉस्टल संचालक लोकेश शर्मा ने बताया कि छात्रा ने वार्डन को आकर बताया कि उसके कमरे का पंखा नीचे लटक गया है. उसके बाद वार्डन ने मुझे फोन किया, वार्डन ने जब छात्रा से पूछा कि यह नीचे कैसे आया तो छात्रा ने कहा कि यह ऑटोमेटिक ही नीचे आ गया, वार्डन ने उसे कहा कि ऐसा तो होता नहीं है. वार्डन के दोबारा पूछने पर छात्रा ने बताया कि वह सुसाइड करने की कोशिश कर रही थी. पंखे में एंटी हैंगिंग डिवाइस लगा हुआ था, जैसे ही पंखे पर वजन पड़ा पंखा नीचे लटक गया. इसके बाद छात्रा को काउंसलिंग के लिए ले जाया गया. 

कुछ इस तरह नीचे लटक गया था पंखा

कोटा सिटी पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दूहन ने बताया कि छात्रा अवसाद में थी. वक्त रहते पता चल गया तो उसकी तुरंत काउंसलिंग कराई गई. छात्रा के पेरेंट्स को भी संपर्क किया गया और काउंसलर, पुलिस, प्रशासन सभी सक्रिय हो गए. इस तरह की घटना हमारे संज्ञान में आती है तो तुरंत कार्रवाई करके रोकेंगे. ऐसी घटनाएं न हो इसके लिए भी हम प्रयास भी करेंगे. फिलहाल, बच्ची के माता-पिता को भी बुला लिया गया है. स्थिति अब कंट्रोल में है, छात्रा के लिए एक अवसाद के ट्रिगर का जो समय था वह अब निकल गया है.

Advertisement

जवाहर नगर थाना अधिकारी कमलेश कुमार ने बताया कि 17 वर्षीय कोचिंग छात्रा मूल रूप से उत्तर प्रदेश की रहने वाली है. वो जून 2023 से कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रही है. शाम 5:00 बजे छात्रा ने हॉस्टल वार्डन को आकर जानकारी दी कि उसके कमरे का पंखा नीचे लटक गया है. इस पर वार्डन ने कमरे में जाकर देखा तो पंखा नीचे लटका हुआ था. पंखे में एंटी हैंगिंग डिवाइस लगी होने से पंखा नीचे आ गया था.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement