Advertisement

कोटा में 18 वर्षीय JEE एस्पिरेंट की मौत, बिहार का रहने वाला था छात्र

शिक्षा नगरी कोटा में 18 साल के छात्र की मौत हो गई है. यह छात्र कोटा में जेईई परीक्षा की तैयारी कर रहा था. जब मां बेटे को अस्पताल लेकर पहुंची तो डॉक्टरों ने सूचित किया कि चार घंटे पहले ही छात्र की मौत हो चुकी है.

JEE Aspirant Death in Kota JEE Aspirant Death in Kota
चेतन गुर्जर
  • कोटा,
  • 04 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST

शिक्षा नगरी कोटा में 18 वर्षीय जेईई की तैयारी कर रहे छात्र की साइलेंटअटैक से मौत हो गई, जिससे पूरे परिवार में मातक छा गया है. मृतक छात्र अभय ध्रुव रंजन, बिहार के पटना का रहने वाला था और पिछले दो साल से कोटा में अपनी मां के साथ तलमंडी इलाके में रहकर निजी कोचिंग संस्थान से जेईई की तैयारी कर रहा था.

Advertisement

रविवार सुबह मां ने छात्र को नाश्ता करवाया और दवा दी, जिसके बाद वह सो गया. शाम को जब छात्र काफी देर तक नहीं उठा, तो रात करीब 9 बजे मां उसे जगाने गईं. उन्होंने देखा कि अभय के मुंह से झाग निकल रहे थे. घबराई मां उसे तुरंत पास के निजी अस्पताल लेकर गईं, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि उसकी मृत्यु चार घंटे पहले ही हो चुकी थी.

इस वजह से हुई छात्र की मौत

जवाहर नगर थाने के कांस्टेबल राजू लाल ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि डॉक्टरों के अनुसार, छात्र की मौत साइलेंट अटैक से होने की आशंका है. परिजनों का कहना है कि अभय पहले से माइग्रेन की दवा ले रहा था. इसके बावजूद, परिवार पोस्टमार्टम नहीं करवाना चाहता.

पटना से छात्र के चाचा और अन्य रिश्तेदार कोटा पहुंच गए हैं. उन्होंने पुलिस और मेडिकल बोर्ड से आग्रह किया कि बिना पोस्टमार्टम के ही शव उन्हें सौंप दिया जाए ताकि वे उसे पटना ले जा सकें. पुलिस ने आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया. इस दुखद घटना ने कोटा में छात्रों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति चिंता बढ़ा दी है, जहां हजारों छात्र कड़ी प्रतिस्पर्धा के माहौल में अपनी उच्च शिक्षा की तैयारी करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement