Advertisement

Kota Suicide: 'मेहनत आपकी, पैसा हमारा...' ये बोलकर भेजा था कोटा, मौत के बाद पिता ने जताया ये शक

कोटा पहुंचे मृतक छात्र नूर मोहम्मद के पिता ने कहा कि वो पढ़ाई भी करता रहता था, कभी त्योहार पर एक-दो दिन की छुट्टी होती थी फिर भी घर नहीं आता था, क्योंकि घर आने-जाने में एक हफ्ता लग जाता था. सब ठीक चल रहा था, पता नहीं उसके दिमाग में क्या चल रहा था, अभी 28 जनवरी को रात 9:30 बजे हमारी बात हुई थी.

कोटा: मृतक छात्र नूर मोहम्मद के पिता ने मौत के पीछे जताया शक कोटा: मृतक छात्र नूर मोहम्मद के पिता ने मौत के पीछे जताया शक
चेतन गुर्जर
  • कोटा,
  • 02 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:10 AM IST

Kota Student Suicide: 'बेटा मेहनत आपकी, पैसा हमारा और किसी चीज की तकलीफ मत करना...' फिर ऐसा क्या हुआ जो तुम छोटी-सी उम्र में जिंदगी से हार बैठे? कोटा में 27 वर्षीय नूर मोहम्मद के पिता के जहन में अब जिंदगीभर यही सवाल होगा. जिस बेटे के लिए दिन-रात मेहनत की लेकिन कभी उसे महसूस होने नहीं दिया, हमेशा उसका हौसला बढ़ाया. घर से दूर कोटा में इतने साल बिता दिए कोई बात नहीं, मेहनत करते रहो- नूर के पिता हमेशा यही कहते थे, फिर आज वो कौन-सा गम लेकर इस दुनिया से यूं अचानक अलविदा कह गया. परिवार की नम आंखों में एक ही सवाल दिखाई दे रहा है, आखिर ऐसा क्यों किया तुमने? 

Advertisement

शिक्षा मंडी कोटा में छात्र आत्महत्या की घटनाएं दुखद हैं. पिछले 10 दिन में तीन स्टूडेंट्स के सुसाइड की घटना हैरान करने वाली है. साल 2023 में 29 छात्रों की आत्महत्या के बाद इस साल भी छात्रों की आत्महत्या का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को बीटेक की तैयारी कर रहे 27 वर्षीय नूर मोहम्मद ने अपने पीजी में पंखे से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने नूर का शव परिवार को सौंप दिया. उसके कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस बीच कोटा पहुंचे पिता मैनुद्दीन ने आजतक को बेटे नूर मोहम्मद के बारे में कई बातें बताई.

'मेहनत तुम करो पैसा हम खर्च करेंगे' हमेशा बेटे का बढ़ाया हौसला
कोटा पहुंचे मृतक छात्र नूर मोहम्मद के पिता ने बताया कि नूर 2016 में कोटा आया था. पहले 2 साल इंटर की पढ़ाई की, उसके बाद लॉकडाउन लग गया. पढ़ाई करता रहा तो चेन्नई में किसी कॉलेज में नाम आ गया, एडमिशन ले लिया, फिर ऑनलाइन पढ़ता रहा. पिता ने कहा, 'मैं खर्चा भेजता रहा, हाल-चाल पूछता रहा, नूर भी पढ़ता रहा, मैं बराबर कहता रहता था कि पैसा मेरा और मेहनत तुम्हारी, मेहनत तुम करो पैसा हम खर्च करेंगे, कोई तकलीफ ना करना, मेहनत करते रहो.

Advertisement

कुछ दिन पहले ही भेजे थे पैसे
नूर के पिता ने कहा कि वो पढ़ाई भी करता रहता था, कभी त्योहार पर एक-दो दिन की छुट्टी होती थी फिर भी घर नहीं आता था, क्योंकि घर आने-जाने में एक हफ्ता लग जाता था. सब ठीक चल रहा था, पता नहीं उसके दिमाग में क्या चल रहा था, अभी 21 जनवरी को ही मैंने उसके अकाउंट में 10 हजार रुपये भिजवाए थे, उसने मुझे मना भी किया कि अभी रहने दो मेरे पास पैसे हैं, फिर भी मैंने कहा कि आप बाहर प्रदेश में रह रहे हो तो कभी भी कुछ भी जरूरत पड़ सकती है इसलिए पैसा एडवांस पड़ा रहना चाहिए, हाल-चाल भी मैंने पूछा सब ठीक चल रहा था.

पिता ने आत्महत्या के पीछे जताया ये शक
नूर के पिता को शक है कि नूर या तो एग्जाम में फेल हो गया या फिर किसी लड़की के लगाव में था. उन्होंने कहा कि मैं तो कभी कोटा आया भी नहीं और ना ही मुझे पता कि किस माहौल में रह रहा था कहां पढ़ रहा था. नूर के पिता ने बताया कि हमसे कोई नाराजगी नहीं थी अच्छे से बातचीत होती थी ऐसा कभी लगा नहीं, अब क्या कारण रहे मुझे भी नहीं पता, ना मैंने कभी पढ़ाई का प्रेशर डाला.  मृतक छात्र नूर मोहम्मद के पिता मैनुद्दीन ने बताया, 28 जनवरी को रात 9:30 बजे हमारी बात हुई थी, आराम से बात कर रहा था कोई नाराजगी नहीं थी, ना ही कोई परेशानी थी, अच्छे से बात कर रहा था.

Advertisement

मेरा बड़ा बेटा भी आया था कोटा
नूर के पिता ने बताया कि मेरा बड़ा बेटा भी कोटा आया था, लेकिन कुछ समय बाद ही कानपुर चला गया. बड़े बेटे ने कहा था कि यहां ज्यादा खर्चा होता है तो मैं कानपुर पढ़ने चला जाता हूं, हम दोनों यहां पड़ेंगे तो आप खर्चा नहीं संभाल पाओगे, नूर ने कहा कि यहां पढ़ाई अच्छी होती है तो रुक गया, मैंने कभी कोई पढ़ाई का प्रेशर उसे पर नहीं डाला.

भाई ने बताया किसी से बात कर रहा था, जांच की मांग
मृतक छात्र नूर मोहम्मद के बड़े भाई ने बताया कि हम चार भाई हैं मैं इसका बड़ा भाई हूं और यह सबसे छोटा था. नूर 8 साल से कोटा में था और करीब 2 से 3 साल JEE तैयारी की. उसके बाद आगे की पढ़ाई कर रहा था हमें कभी लगा नहीं कि किसी चीज से परेशान था या डिप्रेशन में था. हमने एक चीज देखी कि उसके कान में ईयर फोन लगी हुई थी और मोबाइल जेब में था यानी आखिरी समय वह शायद किसी से बात कर रहा हो. इसकी जांच होनी चाहिए कि किसी से बात करते हुए संतुलन खो बैठा और फिर ऐसा कदम उठाया है.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement