
केरल कांग्रेस की छात्र शाखा केएसयू ने एनसीईआरटी पाठ्यपुस्तकों के कथित भगवाकरण के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में एक विरोध मार्च निकाला. पलायम से शुरू हुआ मार्च एजी कार्यालय पर समाप्त हुआ. केरल छात्र संघ के लगभग 300 सदस्य विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए. उन्होंने केंद्र के खिलाफ नारेबाजी की जिसमें एजी कार्यालय के बाहर भारी पुलिस बल तैनात रहा.
प्रदर्शनकारियों द्वारा पुलिस बैरिकेड तोड़ने की कोशिश के बाद प्रदर्शन हिंसक हो गया. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए तीन राउंड वाटर कैनन का सहारा लिया. फिर भी छात्रों ने अपना विरोध जारी रखा. इसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले का इस्तेमाल किया. इसके बाद छात्र सड़क जाम कर धरने पर बैठ गए. पुलिस ने उन्हें मौके से हटाने के लिए बल प्रयोग किया, जिससे छात्रों और पुलिस के बीच झड़प हो गई. बाद में पुलिस ने छात्रों को हिरासत में ले लिया.
बता दें कि एनसीईआरटी ने रैशलाइज्ड सिलेबस के साथ नई किताबें जारी की है. जिसे सीबीएसई और यूपी सहित कई बोर्ड अपनाने की बात कह रहे हैं. एनसीईआरटी के कोर्सेज से मुगल दरबार, गांधी हत्या, गोडसे समेत कई तथ्य हटा दिए हैं. इसे लेकर देश के इतिहासकारों ने अपने अपने मत दिए हैं. मुगल दरबार का इतिहास और गांधी से जुड़े कोर्स हटाने को लेकर सरकार की निंदा भी हो रही है. एनसीईआरटी के इस कदम को खिलाफ ये देश में हुआ पहला बड़ा प्रदर्शन है. केरल कांग्रेस के सदस्योंं ने इसे लेकर विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी के साथ ही ये बदलाव वापस लेने की मांग की है.