Advertisement

किसान आंदोलन के चलते इंटरनेट बाध‍ित, कल होने वाली कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की परीक्षाएं स्थगित

हरियाणा के कुछ हिस्सों में इंटरनेट बाधित होने के कारण 7 सितंबर को होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. जानिए कब होंगी ये परीक्षाएं.

प्रतीकात्मक फोटो (PTI) प्रतीकात्मक फोटो (PTI)
चंद्र प्रकाश
  • कुरुक्षेत्र ,
  • 06 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:24 AM IST

सात सितंबर को होने वाली कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. अब ये परीक्षाएं 28 सितंबर को होंगी. कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति सोमनाथ सचदेवा के निर्देशानुसार 7 सितंबर को होने वाली कुवि की सभी परीक्षाएं अब 28 सितंबर को आयोजित की जाएंगी. कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के लोक सम्पर्क विभाग के उप-निदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि हरियाणा के कुछ हिस्सों में इंटरनेट बाधित होने के कारण 7 सितंबर को होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. अब ये परीक्षाएं 28 सितंबर को पूर्ववत समय पर होंगी. 

Advertisement

बता दें कि एक न्यूज एजेंसी के अनुसार हरियाणा सरकार ने 28 अगस्त के पुलिस लाठीचार्ज को लेकर किसानों की महापंचायत और मिनी सचिवालय के घेराव की योजना के एक दिन पहले सोशल मीडिया के जरिए "गलत सूचना और अफवाहों के प्रसार पर काबू " के लिए करनाल जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को निलंबित करने का सोमवार को आदेश दिया था. 

जिला प्रशासन के आदेश के अनुसार, करनाल जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं सोमवार दोपहर 12:30 बजे से लेकर मंगलवार मध्यरात्रि तक बंद रहेंगी. बता दें कि इस बार कोविड की वजह से बहुत सी यूनिवर्सिटीज ने फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं ओपेन बुक फॉर्मेट में कराने का फैसला लिया है. सबसे पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी ने यह तय किया था.

उसके बाद अभी कुछ दिनों पहले आई सूचना में साफ हुआ है कि बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी भी ओपेन बुक फॉर्मेट में ही फाइनल ईयर की परीक्षाएं कराएगी. इसी क्रम में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में भी इस साल ऑनलाइन ओपन बुक एग्जाम कराए जा रहे हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement