Advertisement

KVS Admission 2022: केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 1 में एडमिशन के रजिस्ट्रेशन की आज लास्ट डेट, ऐसे करें आवेदन

KVS Admission 2022: केंद्रीय विद्यालय में कक्षा एक में एडमिशन (KVS Admission 2022) लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर लॉगिन करना होगा.

KVS Admission 2022 Latest Updates KVS Admission 2022 Latest Updates
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:34 AM IST
  • रजिस्‍ट्रेशन की अंतिम तारीख 13 अप्रैल
  • घर बैठे ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

kvsonlineadmission.kvs.gov.in: केंद्रीय विद्यालय में कक्षा एक में एडमिशन (KVS Admission 2022) लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आज, 13 अप्रैल आखिरी तारीख है. जो पैरेंट्स अपने बच्चे का दाखिला केंद्रीय विद्यालय में कराना चाहते हैं और अभी तक बच्चे का रजिस्ट्रेशन फॉर्म नहीं भरा है तो जल्दी आवेदन करें. बता दें कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 13 अप्रैल शाम 7 बजे है.

Advertisement

अंतिम समय में होने वाली समस्याओं से बचने के लिए पैरेंट्स समय पर आवेदन करें. एडमिशन प्रोसेस से जुड़ी जानकारी और रजिस्ट्रेशन के लिए kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर लॉगिन करना होगा. बता दें कि इससे पहले रजिस्ट्रेशन के लिए 21 मार्च तक का समय दिया गया था, जिसे बाद में बढ़ाकर 11 अप्रैल किया गया और फिर इसे बढ़ाकर 13 अप्रैल कर दिया गया था.

KVS Admission 2022: ऐसे करें आवेदन
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: होम पेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके लॉगिन कोड प्राप्त करें.
स्‍टेप 3: इस लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके एडमिशन का फॉर्म भरें.
स्‍टेप 4: जरूरी डॉक्टूमेंट्स अपलोड करने के बाद फॉर्म सबमिट करें.
स्‍टेप 5: आपके रजिस्‍टर्ड नंबर पर एक यूनीक एप्लीकेशन सबमिशन कोड भेजा जाएगा.
स्‍टेप 6: एप्लीकेशन फॉर्म की एक प्रति प्रिंट करें और एडमिशन के समय जमा करने के लिए जरूरी डॉक्‍यूमेंट्स साथ रखें.

Advertisement
KVS Admission Latest Updates

गौरतलब है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NAP) 2020 के अनुसार, कक्षा 1 में एडमिशन के लिए न्यूनतम आयु 6 वर्ष है. दिल्ली हाई कोर्ट ने सोमवार को केंद्रीय विद्यालय में क्लास 1 में एडमिशन को लेकर न्यूनतम आयु छह साल के मानदंड को चुनौती देने वाली याचिकाओं को खारिज कर दिया है.

इसके अलावा केवीएस ने कक्षा 2 में एडमिशन के लिए रजिस्‍ट्रेशन का प्रोसेस 08 अप्रैल, 2022 से शुरू कर दिए हैं. जिसके तहत कक्षा 11 को छोड़कर सभी कक्षाओं के लिए एडमिशन होंगे. रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया 16 अप्रैल, 2022 को समाप्त होगी, जिसके बाद मेरिट लिस्‍ट जारी की जाएगी.

आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement