Advertisement

MBBS कर चुकी हैं लालू की बेटी रोहिणी आचार्य, चुनाव लड़ने सिंगापुर से बिहार लौटीं

लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने साल 2022 में अपने पिता को किडनी देकर नया जीवनदान दिया था. रोहिणी अब अपना सियासी सफर शुरू कर रही हैं. आज वह बिहार के सारण जिले में अपनी पहली रैली करने वाली हैं. आइए जानते हैं, उनकी एजुकेशन क्या है.

Lalu Yadav Daughter Rohini Acharya Lalu Yadav Daughter Rohini Acharya
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 12:18 PM IST

Rohini Acharya Education: बिहार के राजनीतिक गलियारों में रोहिणी आचार्य का नाम सुर्खियों में बना हुआ है. बिहार के राजनेता व राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी सियासी डेब्यू कर रही हैं. रोहिणी आचार्य बिहार की सारण सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं. उन्होंने आज यानी 2 अप्रैल से अपने जनसंपर्क अभियान का आगाज करने का ऐलान किया है.

Advertisement

लालू यादव की बेटी आज से चुनावी मैदान में उतर रही हैं. प्रचार अभियान शुरू करने से पहले रोहिणी अपने पिता लालू यादव, माता राबड़ी देवी और बहन मीसा भारती के साथ हरिहरनाथ मंदिर पहुंचकर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की है. सारण से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहीं रोहिणी आचार्य श‍िक्ष‍ित और पेशेवर महिला हैं. आइए जानते हैं उनके बारे में खास बातें. 

पेशे से डॉक्टर हैं लालू यादव की छोटी बेटी

रोहिणी आचार्य राजनीति में उतरने जा रही हैं लेकिन पेशे से वह एक डॉक्टर हैं. साल 2022 में अपने पिता लालू यादव की तबीयत खराब होने पर रोहिणी ने उन्हें किडनी देकर जीवनदान दिया था. रोहिणी ने अपनी स्कूली शिक्षा पटना से ही पूरी की है. बता दें कि रोहिणी का जन्म स्थान भी पटना ही है. स्कूली शिक्षा हासिल करने के बाद रोहिणी अपनी आगे की पढ़ाई के लिए शहर से बाहर गईं थीं.

Advertisement

स्कूली पढ़ाई खत्म करने के बाद रोहिणी ने जमशेदपुर के महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज से डॉक्टरी की डिग्री हासिल की . बता दें कि लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती ने भी यहीं से डॉक्टरी की पढ़ाई पूरी की है. 

साल 2002 में हुई थी रोहिणी की शादी

रोहिणी ने डॉक्टर की डिग्री हासिल की हुई है और अब वह अपना राजनीतिक डेब्यू करने जा रही हैं. साल 2002 में उनकी शादी समरेश सिंह से हो गई थी. समरेश सिंह पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं, उस दौरान वह अमेरिका में जॉब किया करते थे. शादी के बाद रोहिणी कई सालों तक सिंगापुर में ही रही हैं और वह चुनाव लड़ने के लिए बिहार लौट चुकी हैं.

राजनीतिक डेब्यू पर क्या बोलीं रोहिणी आचार्य

आजतक से खास बातचीत में रोहिणी हंसते हुए कहती हैं कि सिंगापुर से ही हम सबकी नाक में दम किए हुए थे. अब सारण की धरती पर आ गए हैं तो सारण की पूरी जनता मेरा साथ देगी. रोहिणी आचार्य ने दावा किया कि सारण की जनता इस बार बदलाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि माताएं, बहनें और बुजुर्ग, सभी तैयार हैं. चुनावी पिच पर उतरने को तैयार लालू यादव की बेटी ने यह भी कहा कि हरिहरनाथ मंदिर में अच्छी पूजा हुई. 

Advertisement

सारण सीट ने लालू यादव लड़ चुके हैं चुनाव

बता दें कि बीजेपी ने सारण सीट पर अपने मौजूदा सांसद और कद्दावर पार्टी नेता राजीव प्रताप रूडी को ही फिर से उम्मीदवार बनाया है. सारण सीट पर लालू परिवार का बेहद प्रभाव माना जाता है. इसी सीट (तब छपरा) से साल 1977 में लालू यादव पहली बार जीतकर संसद पहुंचे थे. इस सीट पर 2004 में लालू यादव ने रूडी को हरा दिया था और सारण से तीसरी बार संसद बने थे. 2009 में भी लालू यादव इस सीट से चुनाव जीत गए थे. इसके बाद 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में राजीव प्रताप रुडी ने इस सीट पर अपनी बादशाहत कायम रखी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement