Advertisement

लखनऊः NEET-JEE परीक्षा स्थगित करने को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन, पुलिस से झड़प

NEET-JEE परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी (छात्र सभा) के कार्यकर्ता गवर्नर हाउस के सामने सैकड़ों की संख्या में जुट गए. यहां कार्यकर्ताओं ने बैनर-पोस्टर लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान उनकी पुलिस के साथ भी झड़प हुई.

NEET-JEE परीक्षा स्थगित करने को लेकर प्रदर्शन NEET-JEE परीक्षा स्थगित करने को लेकर प्रदर्शन
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 27 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 5:13 PM IST
  • AAP स्टूडेंट विंग और समाजवादी पार्टी (छात्र सभा) ने किया प्रदर्शन
  • गवर्नर हाउस के सामने सैकड़ों की संख्या में जुटे समाजवादी कार्यकर्ता
  • हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को हल्के बल का प्रयोग करना पड़ा

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में NEET और JEE की परीक्षाओं को लेकर गुरुवार सुबह से ही बवाल मचा हुआ है. इस कड़ी में सबसे पहले आम आदमी पार्टी की स्टूडेंट विंग ने हजरतगंज में धरना प्रदर्शन शुरू किया.

थोड़ी देर बाद परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी (छात्र सभा) के कार्यकर्ता गवर्नर हाउस के सामने सैकड़ों की संख्या में जुट गए. यहां कार्यकर्ताओं ने बैनर-पोस्टर लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. 

Advertisement

इस दौरान उनकी पुलिस के साथ भी झड़प हुई. हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को हल्के बल का प्रयोग करना पड़ा. कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया, लेकिन बाद में सभी को छोड़ दिया गया.

बता दें, देश में कोरोना वायरस संकट के बीच सितंबर महीने में नीट और जेईई की परीक्षा होने वाली है. इसे लेकर लगातार विरोध हो रहा है. कांग्रेस 28 अगस्त को राज्य और जिला मुख्यालयों पर केंद्र सरकार के कार्यालयों के सामने सुबह 11 बजे से देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी.

NEET-JEE की परीक्षा के लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिया अहम सुझाव

गौरतलब है कि JEE की परीक्षा पहले 18 से 23 जुलाई के बीच और NEET की परीक्षा 26 जुलाई को शेड्यूल की गई थी. लेकिन लॉकडाउन के बाद इस परीक्षा की तारीखें बदल दी गईं. JEE मेन परीक्षा 1 से 6 सितंबर के बीच और NEET की परीक्षा 13 सितंबर को तय की गई. इसके अलावा जेईई एडवांस की परीक्षा 27 सितंबर को होनी है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement