Advertisement

लखनऊ यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रात 10 बजे के बाद छात्रों के आने-जाने पर लगी रोक, नोटिस जारी

लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा बाहरी लोगों का छात्रावास में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. साथ ही रात 10 बजे के बाद छात्रावास यानी हॉस्टल के छात्रों के भी बाहर आने-जाने पर पाबंदी लगा दी गई है. प्रशासन की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि आदेश को नहीं मानने पर कार्रवाई की जाएगी.

Lucknow University Lucknow University
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 18 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:34 AM IST

लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने रात 10 बजे के बाद छात्रावास के छात्रों के बाहर आने-जाने पर पाबंदी लगा दी है. विश्वविद्याल प्रशासन ने अपने आदेश में कहा है कि अगर कोई भी छात्र इसका उल्लंघन करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन द्वारा ये फैसला पुलिस और छात्रों के बीच हुई झड़प के बाद लिया है.

हरी लोगों का छात्रवास में प्रवेश पर रोक 

Advertisement

विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा बाहरी लोगों का छात्रवास में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. बता दें कि लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात हुई इस घटना में छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए थे. इस दौरान विश्वविद्यालय में जमकर छात्रों ने बवाल काटा. इसके बाद छात्रों ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की. जिसके बाद प्रशासन ने ये फैसला किया है.

पुलिस पर भी छात्रों को पीटने का आरोप

छात्रों द्वारा पुलिस पर भी आरोप लगाया गया है. उनका कहना है कि चाय पीने निकले छात्रों को पुलिस ने पकड़ कर पीट दिया . इसको लेकर कई छात्र हसनगंज थाने पहुंच गए. पुलिस के खिलाफ नारे लगाए गए. आला अधिकारियों ने किसी तरह मामले को शांत कराया. इसी बीच छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए. अब स्थिति को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने रात 10 बजे के बाद छात्रावास के छात्रों के बाहर आने-जाने पर पाबंदी लगा दी है.

Advertisement

 

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement