Advertisement

फिजिक्‍स 2 की परीक्षा में बंट गया फिजिक्‍स 3 का पेपर, लखनऊ यूनिवर्सिटी में बड़ी लापरवाही, एग्‍जाम रद्द

लखनऊ यूनिवर्सिटी सहित अन्य केंद्रों पर सुबह 9:00 से 10:30 बजे तक BSc की परीक्षा थी. परीक्षा में गलती से सॉलिड स्टेट फिजिक्स पेपर 3 बांट दिया गया था. हालांकि, जब पेपर छात्रों के सामने आया तो वह देख कर हैरान हो गए. तुरंत ही परीक्षा केंद्रों ने एग्जामिनेशन कंट्रोल डिपार्टमेंट से पेपर क्रॉस चेक कराया.

Lucknow University Semester Exam: Lucknow University Semester Exam:
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 26 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST

लखनऊ विश्वविद्यालय सेमेस्टर परीक्षाओं में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां जारी सेमेस्‍टर एग्‍जाम के फर्स्ट हाफ में BSc 6th सेमेस्टर के  सब्जेक्ट एलिमेंट ऑफ़ रिलेटिविस्टिक और क्लासिकल मैकेनिक्स पेपर -2 की परीक्षा थी मगर एग्जामिनेशन सेंटर पर सॉलिड स्टेट फिजिक्स का प्रश्नपत्र बांट दिया गया. मामला सामने आने पर परीक्षा को रद्द कर दिया गया और नई तारीख जारी कर दी गई. यूनिवर्सिटी ने इस संबंध में विस्‍तृत नोटिस जारी कर जानकारी साझा की है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, लखनऊ यूनिवर्सिटी सहित अन्य केंद्रों पर सुबह 9:00 से 10:30 बजे तक BSc की परीक्षा थी. परीक्षा में गलती से सॉलिड स्टेट फिजिक्स पेपर 3 बांट दिया गया था. हालांकि, जब पेपर छात्रों के सामने आया तो वह देख कर हैरान हो गए. तुरंत ही जब टीचर से संपर्क किया गया तब परीक्षा केंद्रों ने एग्जामिनेशन कंट्रोल डिपार्टमेंट से क्रॉस चेक कर वेरिफाई करवाया और इस गड़बड़ी का पता चला. हालांकि परीक्षा केंद्र से बच्चों को समझा-बुझाकर बाहर भेज दिया गया.

यूनिवर्सिटी ने पूरी परीक्षा कैंसिल कर दी. लखनऊ विश्वविद्यालय एग्जामिनेशन कंट्रोलर के मुताबिक, 25 अगस्त से प्रस्तावित BSc 6th सेमेस्टर की क्लासिकल एवं रिलेटिविस्टिक पेपर 2 की परीक्षा अब 31 अगस्त सुबह 9:00 से 10:30 बजे तक होगी. बाकी सभी एग्जाम अपने शेड्यूल से होंगे. जो उम्‍मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे वे अब रीएग्‍जाम के लिए 31 अगस्‍त को उपस्थित होंगे. अन्‍य सभी परीक्षाओं के लिए शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement