Advertisement

UP मदरसा बोर्ड परीक्षा की तैयारियां पूरी, लगेंगे वॉइस रिकॉर्डर-CCTV कैमरा

मदरसा बोर्ड परीक्षाओं में कामिल के 27,964 फाजिल के 9,499 छात्र परीक्षाएं देंगे. प्रश्न पत्रों की सुरक्षा हेतु गार्ड की व्यवस्था की गई. केंद्रों पर वॉइस रिकॉर्डर सहित CCTV कैमरा की व्यवस्था होगी.

UP मदरसा बोर्ड परीक्षा की तैयारियां पूरी UP मदरसा बोर्ड परीक्षा की तैयारियां पूरी
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ ,
  • 09 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:06 PM IST

UP मदरसा बोर्ड की परीक्षाओं की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. प्रदेश भर में मदरसा परीक्षाओं के लिए  511 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इस साल 1,41,115 परीक्षार्थी मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं देंगे. 

मदरसा बोर्ड के चेयरमैन डॉ इफ्तिखार अहमद जावेद ने जानकारी देते हुए बताया कि मदरसा बोर्ड परीक्षाओं में 69,413 बालिकाएं और 71,702 बालक परीक्षाएं देंगे. वहीं मुंशी मौलवी के 82,020 छात्र परीक्षा में हिस्सा लेंगे. सीनियर सेकेंडरी फारसी एवं अरबी 21,632 छात्र इस साल परीक्षा में शामिल होंगे. मदरसा बोर्ड परीक्षाओं में कामिल के 27,964 फाजिल के 9,499 छात्र परीक्षाएं देंगे. प्रश्न पत्रों की सुरक्षा हेतु गार्ड की व्यवस्था की गई. केंद्रों पर वॉइस रिकॉर्डर सहित CCTV कैमरा की व्यवस्था होगी. परीक्षा केंद्रों में फर्नीचर, पेयजल, शौचालय और विद्युत की व्यवस्था होगी. 

Advertisement

बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE), काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE), उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र समेत कई स्टेट बोर्ड्स ने 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 की डेटशीट (10th, 12th Board Exam 2024 Datesheet) जारी कर दी है. जो स्टूडेंट्स 2024 में होने वाले बोर्ड एग्जाम में बैठने वाले हैं, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल चेक कर सकते हैं.

उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2024
यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 की डेटशीट (UP Board Exam Datesheet) जारी कर दी गई है. बोर्ड परीक्षा 22 फरवरी से शुरू होगी और होकर 9 मार्च 2024 को समाप्त होंगी. छात्र आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर एग्जाम का शड्यूल चेक कर सकते हैं.

CBSE बोर्ड परीक्षा 2024
सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 2 अप्रैल 2024 तक आयोजित की जाएंगी, जबकि 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 13 मार्च तक चलेंगी. स्टूडेंट्स केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.gov.in पर जाकर अपनी क्लास की डेटशीट चेक कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement