
MPBSE MP Board 12th Exam Result 2021: मध्य प्रदेश सरकार ने 12वीं बोर्ड के रिजल्ट का फार्मूला तय कर दिया है. नए फॉर्मूले के तहत 10वीं कक्षा में 5 सबसे ज्यादा नंबर वाले विषयों के वेटेज के आधार पर रिजल्ट तैयार होगा. इसके अलावा तय किया गया है कि किसी भी छात्र-छात्रा को 12वीं में फेल नहीं किया जाएगा.
सोमवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ शिक्षण कैटेगरी के मंत्री समूह की बैठक हुई थी, जिसमें इस फॉर्मूले पर सहमति बनी और उसके बाद देर शाम माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया. यानी जितने नंबर छात्रों को 10वीं के टॉप 5 विषयों में मिले थे वही नंबर उन्हें 12वीं में दिए जाएंगे.
स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बताया कि कक्षा 10वीं के विषयों के आधार पर रिजल्ट तैयार करने की विस्तृत कार्ययोजना माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से अलग से जारी की जाएगी.
यदि इसके बाद भी किसी छात्र को लगता है कि उसका रिजल्ट उसके अनुकूल नहीं या नंबरों से असंतुष्ट रहता है तो उसे कोरोना काल के बाद जब कभी भी परीक्षा होगी तो अनुमति लेकर वो परीक्षा दे सकेगा.
बता दें कि MP Board 10वीं और 12वीं की परीक्षा 2021 को इस साल कोरोना महामारी के कारण रद्द कर दिया गया है. हर वर्ष MP बोर्ड 10वीं परीक्षा में करीब 12 लाख और 12वीं की परीक्षा में करीब 8 लाख स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन करवाते हैं.