Advertisement

मध्य प्रदेश: रिटायरमेंट पर टीचर ने गरीब बच्चों की पढ़ाई के लिए दान किए 40 लाख रुपए

खास बात यह है कि उनके इस फैसले में उनका पूरा परिवार शामिल है. सभी को उनके फैसले पर गर्व भी है. शिक्षक विजय कुमार चंदसोरिया जो कि एक गरीब परिवार मे जन्मे और दूध बेचकर रिक्शा चलाकर अपना गुजारा कर अपनी पढ़ाई-लिखाई पूरी की थी.

विजय कुमार चंदसोरिया विजय कुमार चंदसोरिया
रवीश पाल सिंह
  • पन्ना,
  • 02 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:10 AM IST
  • नौकरी से रिटायर हुए विजय कुमार चंदसोरिया
  • फंड की सारी राशि दान करने का किया ऐलान

जहां आज के समय लोग संपत्ति जोड़ने के लिए किसी भी हद तक जा रहे हैं. वहीं, आज भी ऐसे लोग हैं जो दूसरो के लिए जीते हैं. ऐसी ही एक मानवता की मिसाल मध्य प्रदेश के पन्ना में देखने को मिल रही है, जहां एक शिक्षक ने रिटायर होने के बाद मिलने वाली करीब 40 लाख रुपए की राशि गरीब बच्चो की शिक्षा हेतु दान कर दी है.

Advertisement

पन्ना जिले के संकुल केन्द्व रक्सेहा की प्राथमिक शाला खदिंया के सहायक शिक्षक विजय कुमार चंदसोरिया अब अपनी नौकरी से रिटायर हो गए हैं. रिटायरमेंट होते ही उन्होंने विद्यालय के बच्चों को बेहतर शिक्षा और बेहतर सुविधाओं के लिए अपने जीपीएफ फंड से मिलने वाली सारी राशि को दान करने की घोषणा की है. उन्होंने अपने जीवन काल मे कभी भी इस फंड से रुपये खर्च नहीं किए. लिहाजा उक्त राशि करीब चालीस लाख हो रही है, जिसे उन्होंने दान करने की घोषणा कर दी है. 

खास बात यह है कि उनके इस फैसले में उनका पूरा परिवार शामिल है. सभी को उनके फैसले पर गर्व भी है. शिक्षक विजय कुमार चंदसोरिया जो कि एक गरीब परिवार मे जन्मे और दूध बेचकर रिक्शा चलाकर अपना गुजारा कर अपनी पढ़ाई-लिखाई पूरी की थी और साल 1983 में रक्सेहा में सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ हुए थे. वह करीब 39 साल तक गरीब बच्चों के बीच रहे और उन्हें हमेशा ही अपनी सैलरी से उपहार और कपड़े देते रहे. उपहार पाकर बच्चों के चेहरे की खुशी देखकर उन्हें यह प्रेरणा मिली.  

Advertisement

चंसोरिया ने कहा कि मेरे मन मे गरीब बच्चो के बेहतर स्वास्थ तथा शिक्षा का शुरू से भाव रहा है. उक्त राशि सहयोग के रूप मे कारगर बनेगी तथा उनका भविष्य उज्जवल होगा. इस संबंध मे मेने अपनी पत्नी तथा दोनो बच्चो एक बच्ची से सलाह लेकर उक्त राशि दान कर दी. मेरा बेटा ईश्वर की कृपा से नौकरी में है और बेटी की शादी हो चुकी है. सबकी सलाह से यह फैसला लिया है.

(डीके शर्मा के इनपुट के साथ)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement