
Madhya Pradesh School Reopen: कोरोना की तीसरी लहर के चलते देश के कई राज्यों में स्कूल बंद हैं. लेकिन अब संक्रमण के मामलों में कमी को देखते हुए कई राज्यों ने एक फरवरी से फिर से स्कूल-कॉलेज खोलने का निर्णय लिया है. इसी कड़ी में मध्यप्रदेश सरकार ने भी 1 फरवरी से स्कूल खोलने की घोषणा कर दी है. यह फैसला राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चिकित्सा विशेषज्ञों से विचार विमर्श के बाद लिया है.
मध्यप्रदेश में कक्षा 1 से 12वीं तक सभी क्लासेस 50 प्रतिशत उपस्थित के साथ संचालित होंगी. आवासीय विद्यालय और छात्रावास भी 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोले जा सकेंगे. सीएम के निर्देश पर राज्य में कोरोना की स्थिति को देखते हुए 15 जनवरी से 31 जनवरी तक स्कूल बंद किए गए थे. कुछ दिन पहले सीएम ने कहा था कि ऐसा लगता है कि कोरोना मामलों का पीक गुजर गया है. शिवराज ने कहा, "मैं इस बारे में बहुत बेफिक्र तो नहीं हूं, मगर मेरी राय यही बन रही है कि पीक चला गया. केस लगातार कम होने लगे हैं."
एमपी के अलावा राजस्थान, हरियाणा, कर्नाटक और तमिलनाडु जैसे राज्यों ने भी स्कूल खोल दिये हैं. हरियाणा सरकार ने कक्षा 10 से 12 तक के छात्रों के लिए स्कूल फिर से खोलने की तारीख की घोषणा कर दी है. शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा है कि कक्षा 10, 11 और 12 के छात्रों को 1 फरवरी से ऑफलाइन कक्षाओं के लिए अपने स्कूलों में जाने की अनुमति होगी. इससे पहले कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्कूल और कॉलेज 31 जनवरी तक बंद रखने का फैसला किया गया था.
वहीं राजस्थान सरकार ने एक फरवरी से 10वीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूल खोलने का फैसला किया है. जबकि 10 फरवरी से 6ठीं से 9वीं कक्षा के लिए स्कूलों को खोला जाएगा. हालांकि, स्कूलों को ऑनलाइन पढ़ाई का विकल्प जारी रखना होगा.
कर्नाटक सरकार ने 31 जनवरी से स्कूल खोल दिये हैं. कर्नाटक के शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने स्कूलों को फिर से खोलने की घोषणा करते हुए कहा कि ऑफलाइन कक्षाओं के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाएगा. वहीं तमिलनाडु में भी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय 1 फरवरी से फिर से कक्षा 1 से 12 तक के खोल दिए जाएंगे. वहीं प्ले स्कूल, एलकेजी और यूकेजी बंद रहेंगे.
ये भी पढ़ें -