
Ayodhya School Closed: अयोध्या में महाकुंभ के दौरान बढ़ती श्रद्धालुओं की भीड़ और सुरक्षा की स्थिति को ध्यान में रखते हुए अयोध्या के जिला मजिस्ट्रेट चंद्र विजय सिंह ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. जिलाधिकारी ने आदेश दिया है कि जिले के सभी स्कूलों की छुट्टी कर दी जाए. उन्होंने जानकारी दी कि अयोध्या धाम और पूरे ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूल, जिनमें कक्षा 12 तक के विद्यालय शामिल हैं, 5 फरवरी तक बंद रहेंगे.
जारी आदेश में लिखा गया कि 'महाकुम्भ मेला-2025 के दृष्टिगत मौनी अमावस्या एंव बसंत पंचमी के संगम स्नान के उपरान्त लाखों श्रद्धालुओं द्वारा धर्मनगरी अयोध्या के पवित्र सरयू नदी में स्नान कर विभिन्न मठ/मन्दिरों के दर्शन पूजन किया जायेगा, जिसके कारण अयोध्या धाम में बहुत अधिक श्रद्धालुओं के एकत्र होने की सम्भावना है. बेसिक शिक्षा विभाग एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित समस्त बोर्ड के कक्षा प्री-प्राइमरी से 12 तक के समस्त परिषदीय, राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, निजी मान्यता प्राप्त (सी०बी०एस०ई० / आई०सी०एस०ई० बोर्ड सहित ) विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं हेतु दिनांक 28.01.2025 से 05.02.2025 तक अवकाश घोषित किया जाता है.'
ऑनलाइन चलेंगी क्लासेस
आदेश में यह भी कहा गया है कि अगर स्कूल चाहे तो बच्चों की ऑनलाइन क्लासेस ले सकते हैं. जारी आदेश में लिखा गया कि, 'प्रबन्धतंत्र/प्रधानाचार्य/ प्रधानाध्यापक द्वारा आवश्यकतानुसार उक्त अवधि में ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जा सकती है.