Advertisement

कोरोना में अनाथ हुए स्‍टूडेंट्स की हायर एजुकेशन भी होगी मुफ्त, इस राज्‍य सरकार का ऐलान

Free Education: कोरोना की दूसरी लहर में बड़ी संख्‍या में बच्‍चों ने अपने माता-पिता को खो दिया था. इसके बाद अधिकांश राज्‍यों ने महामारी में अनाथ हुए स्‍कूली बच्‍चों के लिए मुफ्त शिक्षा का ऐलान किया था. महाराष्‍ट्र ने अब हायर एजुकेशन में भी UG या PG कोर्स कर रहे स्‍टूडेंट्स की फीस भरने का ऐलान किया है.

Representational Image: Representational Image:
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 24 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 9:44 AM IST

महाराष्ट्र के मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने सोमवार को घोषणा की है कि राज्य सरकार उन कॉलेज छात्रों के लिए हायर एजुकेशन की पूरी फीस कवर करेगी, जिन्होंने Covid-19 महामारी में अपने माता-पिता दोनों को खो दिया है. कांग्रेस के नेता शिरीष चौधरी के एक सवाल के जवाब में राज्य के उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री ने राज्य विधानसभा में यह घोषणा की.

Advertisement

पाटिल ने कहा, "विभिन्न सरकारी कॉलेजों के 931 स्नातक और 228 स्नातकोत्तर छात्रों ने अपने माता-पिता दोनों को कोरोना महामारी में खो दिया है. सरकार उनके पूरे कोर्स की फीस का भुगतान करेगी." उन्‍होंने कहा कि इस विकल्प से राज्य के खजाने को प्रति वर्ष 2 करोड़ रुपये से अधिक का खर्च आएगा. 

बता दें कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर में बड़ी संख्‍या में बच्‍चों ने अपने माता-पिता को खो दिया था. इसके बाद अधिकांश राज्‍य सरकारों ने महामारी में अनाथ हुए स्‍कूली बच्‍चों के लिए मुफ्त शिक्षा का ऐलान किया था. महाराष्‍ट्र ने अब हायर एजुकेशन में भी अंडर ग्रेजुएट या पोस्‍ट ग्रेजुएट कोर्स कर रहे स्‍टूडेंट्स की फीस भरने का ऐलान किया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement