Advertisement

महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द, शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी

Maharashtra 10th Board Exam Cancelled: देश के कई राज्यों की ही तरह महाराष्ट्र में भी 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी गई है. महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. 

महाराष्ट्र में रद्द की गई 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं (फाइल फोटो) महाराष्ट्र में रद्द की गई 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 7:31 PM IST
  • महाराष्ट्र सरकार ने 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं की गई रद्द
  • महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने ट्वीट कर दी जानकारी

देश में कोरोना वायरस ने अब घातक रूप ले लिया है. पिछले कुछ हफ्तों से रोजाना 2 लाख से अधिक की संख्या में नए मामला दर्ज किए जा रहे हैं. इसी बीच महाराष्ट्र शिक्षा बोर्ड ने राज्य में होने वाली 10वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया है. महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. 

गौरतलब है कि इससे पहले महाराष्ट्र बोर्ड ने 12वीं की स्टेट बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था. साथ ही 10वीं की परीक्षाओं को भी स्थगित करने का फैसला लिया गया था. हालांकि, अब की कोरोना स्थिति को देखते हुए फिलहाल, परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. वर्षा गायकवाड़ ने ट्वीट करते हुए लिखा महामारी की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए, महाराष्ट्र सरकार ने अब कक्षा 10 वीं के लिए राज्य बोर्ड परीक्षा रद्द करने का फैसला किया है. छात्रों और शिक्षकों की स्वास्थ्य और सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.

Advertisement

बता दें कि इससे पहले भी कई राज्यों में राज्य बोर्ड परीक्षाओं को या तो स्थगित कर दिया है या फिर रद्द. वहीं, सीबीएसई ने सबसे पहले 12वीं की परीक्षाओं को स्थगित किया था और 10वीं की परीक्षाओं को रद्द. यही फैसला आईसीएस बोर्ड की तरफ से भी किया गया है.

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र में पाबंदियां और सख्त होने वाली हैं. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि सूबे की कैबिनेट ने सख्त लॉकडाउन की सिफारिश की है. उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं पर दबाव है. ऐसे में सख्त लॉकडाउन के अलावा कोई विकल्प नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस समय की स्थिति को देखते हुए सूबे में सख्त लॉकडाउन लागू किया जाए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement