Advertisement

Maharashtra SSC HSC Exams: कोरोना के चलते पोस्‍टपोन होंगे महाराष्ट्र बोर्ड के 10वीं-12वीं के एग्‍जाम!

Maharashtra SSC HSC Exams: कोरोना के राज्‍य में लगातार बढ़ते मामलों के चलते राज्‍य बोर्ड की परीक्षाएं आगे टल सकती हैं. सरकार इस पर विचार कर रही है. पढ़ें अपडेट...

प्रतीकात्‍मक फोटो (Getty) प्रतीकात्‍मक फोटो (Getty)
aajtak.in
  • मुंबई ,
  • 06 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST

Maharashtra SSC HSC Exams: राज्य भर में कोविड-19 मामलों में वृद्धि के बीच महाराष्ट्र शिक्षा विभाग आगामी बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर सकता है. खबरों के मुताबिक शिक्षा विभाग के अधिकारी आगामी बोर्ड परीक्षा के लिए एक योजना को अंतिम रूप दे रहे हैं जिसमें इसे स्थगित करने का प्रस्ताव भी शामिल है. बोर्ड परीक्षा स्थगित होने की संभावना इसलिए भी अधिक है क्योंकि राज्य में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.

Advertisement

महाराष्ट्र के स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने TOI से कहा क‍ि मैं इस समय कुछ भी नहीं कह सकती लेकिन, हां, इस हफ्ते ही एक अंतिम निर्णय लिया जाएगा. मैं विभिन्न हितधारकों के साथ मिलकर देखूंगी कि परीक्षा के बारे में उनके विचार क्या हैं. फिर हमें अंतिम प्रस्ताव के बारे में मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) से सहमति लेनी होगी.

बता दें क‍ि गायकवाड़ मास्टर डिग्री होने के साथ ही एक योग्य शिक्षक भी हैं. उन्‍होंने विभाग के साथ तीन योजनाओं को साझा करके उस पर विभाग से चर्चा की है. 

उन्‍होंने आगे कहा कि हमें सीबीएसई आदि की बोर्ड परीक्षाओं पर विचार करना होगा जो राज्य के अधिकार क्षेत्र में होगी. इसलिए हम इन सभी चिंताओं को समायोजित करने के लिए योजना बी और सी को अंतिम रूप दे रहे हैं. इसके लिए, डोमेन विशेषज्ञों के विचार लिए जा रहे हैं और उसके बाद, एक प्रस्ताव सीएमओ के सामने रखा जाएगा. 

Advertisement

बता दें क‍ि महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) ने हायर सेकंडरी सर्टिफिकेट (HSC) और सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (SSC) बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट फरवरी मेंं ही जारी कर चुका है. कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं 23 अप्रैल से और कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 29 अप्रैल से शुरू होंगी. परीक्षाएं इस बार भी कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच ऑफलाइन माध्‍यम में आयोजित की जानी थीं.

जारी डेटशीट के अनुसार, HSC परीक्षाएं 23 अप्रैल से शुरू होंगी और 21 मई तक जारी रहेंगी, जबकि SSC परीक्षाएं 29 अप्रैल से शुरू होंगी और 20 मई तक जारी रहेंगी. लगभग 30 लाख छात्र इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे. जो छात्र इस वर्ष 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in पर विजिट कर अपनी डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement