Advertisement

बोर्ड परीक्षा केंद्रों में बुर्के पर बैन की मांग, महाराष्ट्र के BJP नेता ने शिक्षा मंत्री को चिट्ठी लिखकर बताई वजह

भाजपा नेता नितेश राणे ने महाराष्ट्र स्कूल शिक्षा मंत्री दादा भूसे को लिखे पत्र में कहा कि लड़कियों को परीक्षा हॉल में बुर्का पहनने की अनुमति देने से गड़बड़ी हो सकती है और सुरक्षा संबंधी मुद्दे भी पैदा हो सकते हैं.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:39 PM IST

महाराष्ट्र के मंत्री और भाजपा नेता नितेश राणे ने राज्य बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के दौरान बुर्का पहनने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की. महाराष्ट्र के मंत्री और भाजपा नेता नितेश राणे ने बुधवार को राज्य बोर्ड की अगले महीने होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के दौरान बुर्का पहनने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की.

स्कूल शिक्षा मंत्री दादा भूसे को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि लड़कियों को परीक्षा हॉल में बुर्का पहनने की अनुमति देने से गड़बड़ी हो सकती है और सुरक्षा संबंधी मुद्दे भी पैदा हो सकते हैं. उन्होंने कहा, "10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में बैठने वाली छात्राओं को बुर्का पहनने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. अगर जरूरी हो, तो जांच करने के लिए महिला पुलिस अधिकारी या महिला कर्मचारी नियुक्त किए जाने चाहिए. ये परीक्षाएं छात्रों के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण हैं और इन्हें पारदर्शी तरीके से, धोखाधड़ी जैसी किसी भी तरह की गड़बड़ी से मुक्त तरीके से आयोजित किया जाना चाहिए."

Advertisement

बीजेपी नेता ने आगे कहा, "अगर परीक्षार्थियों को बुर्का पहनने की अनुमति दी जाती है, तो यह निर्धारित करना मुश्किल हो जाएगा कि नकल करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स या अन्य साधनों का इस्तेमाल किया जा रहा है या नहीं. किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में सामाजिक और कानून-व्यवस्था संबंधी समस्याएं पैदा हो सकती हैं, जिससे कई छात्र प्रभावित हो सकते हैं."

11 फरवरी से शुरू होंगी महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षाएं
कंकावली से विधायक बीजेपी नेता नितेश राणे के पास मत्स्य पालन और पोर्ट डेवलपमेंट डिपार्टमेंट का प्रभार है. अधिकारियों ने बताया कि स्कूल शिक्षा मंत्रालय ने अभी तक उनकी मांग पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. बता दें ति महाराष्ट्र माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र परीक्षा कक्षा 10वीं के लिए 21 फरवरी से आयोजित की जाएगी और कक्षा 12वीं के लिए उच्चतर माध्यमिक प्रमाणपत्र परीक्षा 11 फरवरी से शुरू होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement