Advertisement

Maharashtra School News: ओमिक्रॉन के खतरे के बीच बंद होंगे महाराष्ट्र के स्कूल? स्वास्थ्य मंत्री ने दे दिया जवाब

Maharashtra School News: राज्य में COVID-19 मामलों में गिरावट दर्ज होने के बाद कक्षा 1 से 7 के छात्रों के लिए महाराष्ट्र के स्कूल 01 दिसंबर, 2021 से फिर से खुल गए हैं. हालांकि, पिछले 15 दिनों में स्थिति ने फिर करवट ली है और दिल्ली, यूपी में स्‍कूल बंद कर दिए गए हैं.

Maharashtra School Latest Update: Maharashtra School Latest Update:
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 31 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:30 AM IST
  • राज्‍य में कोरोना की तीसरी लहर की घोषणा हो गई है
  • महाराष्‍ट्र ओमिक्रॉन से सबसे अधिक प्रभावित है

Maharashtra School News: महाराष्‍ट्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना के खतरे को देखते हुए राज्‍य के स्‍कूलों को बंद करने पर विचार-विमर्श जारी है. राज्‍य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने इस मुद्दे को लेकर सभी तरह की अटकलों पर विराम लगाते हुए घोषणा की है कि महाराष्ट्र के स्कूल फिलहाल बंद नहीं होंगे. स्‍कूल अभी जारी रहेंगे और स्कूली बच्चों का वैक्‍सीनेशन भी जल्‍द शुरू किया जाएगा.

Advertisement

राज्य में COVID-19 मामलों में गिरावट दर्ज होने के बाद कक्षा 1 से 7 के छात्रों के लिए महाराष्ट्र के स्कूल 01 दिसंबर, 2021 से फिर से खुल गए हैं. हालांकि, पिछले 15 दिनों में स्थिति ने फिर करवट ली है और दिल्ली, यूपी में स्‍कूल बंद कर दिए गए हैं. इसके बाद से ही सभी की निगाहें महाराष्ट्र पर टिकी हैं क्योंकि राज्य ओमिक्रॉन से सबसे ज्यादा प्रभावित है.

स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि टीकाकरण दर बढ़ाना समय की मांग है और इसलिए सरकार स्कूलों को बंद करने के बजाय अपना ध्यान और संसाधनों को स्कूली छात्रों के टीकाकरण पर केंद्रित करने की कोशिश कर रही है. जो बच्‍चे 15 से 18 वर्ष की आयु के हैं, उन्हें अलग अलग बैचेज़ में वैक्‍सीनेशन सेंटर्स पर ले जाया जाएगा.

I urge everyone to avoid crowding & follow guidelines to avoid infection. Schools students (15-18 yrs) should be taken in batches to vaccination centres. This will result in a high rate of vaccination. Schools will not be closed as of now: Rajesh Tope, Maharashtra Health Minister pic.twitter.com/bSDrWi65wj

Advertisement
— ANI (@ANI) December 30, 2021

उन्‍होंने कहा, "मैं सभी से भीड़ से बचने और संक्रमण से बचने के लिए दिशानिर्देशों का पालन करने का आग्रह करता हूं. स्कूली छात्रों (15-18 वर्ष) को बैचों में टीकाकरण केंद्रों में ले जाना चाहिए. इसके परिणामस्वरूप टीकाकरण की उच्च दर होगी. स्कूल अभी बंद नहीं किए जाएंगे."

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement