
कजाकिस्तान में MBBS स्टूडेंट की हार्ट अटैक से मौत का मामला सामने आया है. एबीबीएस स्टूडेंट का नाम उत्कर्ष है जिसके पिता डॉ शैलेंद्र शर्मा अलवर शहर के विवेकानंद नगर में होम्योपैथिक के डॉक्टर हैं. उत्कर्ष कजाकिस्तान के सिम कैंट यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था. दिन में उत्कर्ष ने फोन पर परिवार से बात की थी.
उत्कर्ष के पिता ने बताया कि वह शाम को वो जिम गया था. जिम जाने के बाद खाना खाया और उसके बाद घूमने निकला. जब कमरे पर लौटे तो अचानक उत्कर्ष की तबीयत खराब होने लगी. साथ के दोस्त इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
डॉ शैलेंद्र शर्मा ने बताया कि उत्कर्ष कजाकिस्तान के सिम कैंट यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था. उत्कर्ष के दोस्तों ने परिजनों को फोन करके बताया कि उत्कर्ष सीरियस हालत में अस्पताल में भर्ती है. आप जल्दी आ जाओ. इस पर परिवार के दो सदस्य तुरंत कजाकिस्तान पहुंचे. वहां अस्पताल में बेटे का शव देखकर परिजनों का रो-रो कर पूरा हाल है.
शैलेंद्र ने बताया कि उत्कर्ष नेशनल व स्टेट गेम्स में कई मेडल लाया था. खेलने के साथ वो पढ़ाई में भी इंटेलिजेंट था. हमेशा उसने टॉप किया. शाम को कॉलेज कैंपस में घूमने के बाद जब वह कमरे आया तो उसने दोस्तों से फोन पर बात की. दोस्तों को ईद की बधाई दी. इस दौरान रात के समय अचानक उसके सीने में दर्द होने लगा. तबीयत खराब होने पर दोस्तों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
कजाकिस्तान के डॉक्टरों ने मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है. डॉ शैलेंद्र ने बताया कि कजाकिस्तान से बेटे के शव को भारत लाने के लिए एंबेसी में कागजी प्रक्रिया चल रही है. बुधवार की शाम तक उत्कर्ष का शव उसके अलवर स्थित निवास पर पहुंचेगा. उन्होंने कहा कि पहले उसको किसी भी तरह की कोई दिक्कत में परेशानी नहीं थी. दिन में परिवार से फोन पर बात की. इस दौरान उसकी बहन से फोन पर बात हुई. फोन पर उसने मां से कहा कि उसके पास पैसे नहीं है. कुछ पैसे भेज दो उसे कपड़े टी शर्ट व अन्य सामान लेना है. इस पर सुनीता ने अपने पति से पैसे भेजने के लिए कहा था.