Advertisement

SDM ज्योति मौर्य मामले के बीच दी जा रही IAS अनु कुमारी की मिसाल, जानें कौन हैं?

SDM ज्योति मौर्य और उनके पति अलोक कुमार मौर्य के बीच चल रहे विवाद के बीच पीसीएस एग्जाम की तैयारी करने वाली महिलाओं का कहना है कि अगर किसी का एग्जाम्पल देना है तो अनु कुमारी का दो जिससे समाज में अच्छा मैसेज जाए. आइए जानते हैं कौन हैं अनु कुमारी?

बाईं ओर SDM ज्योति मौर्य और दाईं ओर IAS अनु कुमारी की तस्वीर बाईं ओर SDM ज्योति मौर्य और दाईं ओर IAS अनु कुमारी की तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 2:26 PM IST

SDM ज्योति मौर्या और उनके पति आलोक मौर्या को लेकर तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रील्स बन रही है, और यह भी कहा जा रहा है पीसीएस की तैयारी करने वाली महिलाओं के पति अब उन लोगों को अब आगे पढ़ाना नहीं चाहते और उनको वापस अपने घर ले जा रहे हैं. लेकिन सच्चाई इसके विपरीत है. तैयारी करने वाली महिलाएं और उनके पति इसको सोशल मीडिया में फैलाई गई अफवाह बता रहे हैं. तैयारी करने वाली महिलाओं का कहना है कि लोग निगेटिव चीजों को इतना हाइलाइट करते है जिससे सही चीज भी गलत लगने लगती है. अगर किसी का एग्जाम्पल देना है तो अनु कुमारी का दो जिससे समाज में अच्छा मैसेज जाए.

Advertisement

कौन हैं अनु कुमारी?
दरअसल, अनु कुमारी हरियाणा की रहने वाली वह महिला है जिन्होंने शादी के बाद न सिर्फ अपनी पढ़ाई पूरी की बल्कि यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा 2017 में अखिल भारतीय स्तर पर दूसरी रैंक हासिल की थी. उनकी पोस्टिंग केरल कैडर में हुई थी. जब अनु कुमारी ने यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम क्रैक किया था तब उनका महज चार साल का बच्चा था. तैयारी के लिए वे अपने पति और बच्चे से दो साल तक दूर रहीं. हालांकि उन दिनों भी लोगों ने अनु कुमारी को अपने परिवार से दूर होने के लिए ताने सुनाए थे, लेकिन सभी बातों को नजरअंदाज कर उन्होंने पूरे मन से यूपीएससी की तैयारी की और आखिर में सफलता हासिल की.

नौकरी छोड़कर की थी यूपीएससी की तैयारी
अनु कुमारी ने नौकरी छोड़कर यूपीएससी की तैयारी शुरू की थी. तब वे मुंबई में आईसीआईसीआई बैंक में नौकरी कर रही थीं. साल 2012 में उनकी शादी एक बिजनेसमैन वरुण दहिया से हुई. शादी के बाद गुरुग्राम शिफ्ट हो गईं. करीब 9 साल काम करने के बाद साल 2016 में अनु ने नौकरी छोड़कर यूपीएससी की तैयारी शुरू की. वे 10 पहले पढ़ाई छोड़ चुकी थीं, बावजूद इसके उन्होंने जज्बा दिखाया और सिविस सेवा परीक्षा में दूसरी रैंक हासिल की. 

Advertisement

बता दें कि अनु कुमारी का जन्म 18 नवंबर 1986 को हरियाणा के सोनीपत में एक हिंदू जाट परिवार में हुआ था. उनके पिता का नाम बलजीत सिंह और मां का नाम संतरो देवी है. उनकी एक छोटी बहन और दो भाई हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement