Advertisement

12th class exam: पेपर देने आई सिर्फ एक कैंडिडेट के लिए तैनात रही 8 कर्मचारियों की टीम, चौंका देगा ये मामला

मध्य प्रदेश में मंगलवार को 12वीं क्लास के संस्कृत विषय का पेपर हुआ. इस विषय के लिए छात्रों की संख्या ज्यादा नहीं थी. जिले के एक गांव की छात्रा ने ही संस्कृत विषय लिया था. इस कारण सिर्फ उसी ने परीक्षा दी.

सिर्फ एक छात्रा ने दी परीक्षा. सिर्फ एक छात्रा ने दी परीक्षा.
राहुल कुमार जैन
  • अशोकनगर ,
  • 21 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:48 PM IST

मध्य प्रदेश के अशोकनगर में बोर्ड परीक्षा के दौरान अजब-गजब तस्वीर सामने आई. जिला मुख्यालय के सबसे बड़े परीक्षा केंद्र सरस्वती शिशु मंदिर में सिर्फ एक ही छात्रा ने परीक्षा दी. चौंकाने वाली बात यह रही कि परीक्षा लेने के लिए 9 सरकारी कमर्चारियों की टीम तैनात रही.  

मध्य प्रदेश में इन दिनों बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं. इस बीच अशोकनगर जिला मुख्यालय और मुंगावली में संस्कृत विषय की केवल एक-एक छात्रा ही परीक्षा देने पहुंची. जिनके लिए लगभग 8 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी.

Advertisement

अशोकनगर शहर के पठार स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में केंद्र बनाया गया था. केंद्र में कुल 858 विद्यार्थी पेपर दे रहे थे. लेकिन यहां पर एक कक्ष ऐसा भी था, जहां पर केवल एक ही छात्रा मनीषा अहिरवार पेपर दे रही थी. छात्रा ने संस्कृत विषय का पेपर दिया, जिसके लिए 8 कर्मचारियों की ड्यूटी लगी हुई थी. देखें Video:-

ऐसा ही हाल जिले के मुंगावली शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में देखने को मिला. यहां पर भी एक छात्रा ने संस्कृत का पेपर दिया.

हाई सेकेंडरी के संस्कृत विषय की परीक्षा के लिए जिले में 20 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. अशोकनगर के सरस्वती शिशु मंदिर में परीक्षा केंद्र बना था, जहां पर हाई सेकेंडरी के 466 परीक्षार्थी पेपर दे रहे थे. लेकिन संस्कृत विषय की परीक्षा में बैठने कचनार गांव की छात्रा मनीषा अहिरवार ही पहुंची.

Advertisement

परीक्षा केंद्र पर कलेक्टर प्रतिनिधि ,पर्यवेक्षक, केंद्र अध्यक्ष ,सहायक केंद्र अध्यक्ष और एक पुलिसकर्मी सहित 2 चपरासियों की तैनाती थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement