
MP Board 5th, 8th Result 2025: एमपी यानी मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 5वीं और 8वीं की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स का इंतजार आज खत्म होने वाला है. अधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 5वीं और 8वीं परीक्षा का रिजल्ट आज जारी किया जाएगा. ऐसे में आप रिजल्ट जारी होने के बाद राज्य शिक्षा केंद्र पोर्टल rskmp.in पर जाकर आपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजस्ट चेक करने के लिए आपके पास अपना रोल नंबर या आईडी दर्ज करनी होगी.
कब जारी होगा रिजल्ट
अधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 5वीं और 8वीं परीक्षा का रिजल्ट आज 28/03/2025 को दोपहर 01:00 बजे जारी किया जाएगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट और एसएमएस के जरिए और डिजिलॉकर के जरिए रिजल्ट चेक कर सकते हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर अपना रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
इस वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं एमपी बोर्ड रिजल्ट
mpbse.nic.in
पास होने के लिए चाहिए इतने नंबर
एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं और 8वीं परीक्षा 2025 में पास होने के लिए छात्रों को कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाने होंगे.
फरवरी से मार्च तक चली थी परीक्षा
एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं और कक्षा 8वीं परीक्षा में कुल 22,85,000 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया है. यह परीक्षा 24 मार्च से 5 मार्च 2025 तक आय़ोजित की गई थी. परीक्षा के लिए पूरे मध्य प्रदेश में 322 केंद्र बनाए गए थे.
22 लाख से अधिक विद्यार्थी
इस साल एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं और 8वीं परीक्षा में कुल 22,85,000 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया है. इसमें सरकारी, प्राइवेट स्कूल के छात्रों के साथ मदरसा स्कूल के भी विद्यार्थी शामिल हैं.
ऐसे चेक करें MP Board का रिजल्ट