
मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित की गई 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा में हिस्सा लेने वाले परीक्षार्थियों का इंतजार आज खत्म होने वाला है. दरअसल, एमपी बोर्ड की ओर से शुक्रवार को परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए जाएंगे. 8वीं और 5वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे दोपहर 1 बजे जारी किए जाएंगे और परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट rskmp.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. बोर्ड ने परीक्षा रिजल्ट देखने की जानकारी वेबसाइट पर अपडेट कर दी है.
वेबसाइट के रिजल्ट पेज पर जानकारी दी गई है, 'कक्षा 5वीं और 8वीं का परीक्षा परिणाम 28/03/2025 को दोपहर 01:00 बजे प्रदर्शित किया जाएगा, कृपया प्रतीक्षा करें.' ऐसे में परीक्षार्थी 1 बजे लिंक एक्टिव होने पर रिजल्ट देख सकेंगे. इसके अलावा आप क्यूआर के जरिए भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इसके लिए आपको नीचे दिया गया क्यूआर कोड स्कैन करना होगा, जिसमें आपको रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक मिलेगा. इससे आप सीधे रिजल्ट के पेज पर पहुंच जाएंगे.
यहां आप अपने रोल नंबर आदि डालकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इस क्यूआर कोड को आप फोन के जरिए स्कैन कर सकते हैं, जिसके लिए आप फोन के कैमरे या किसी खास ऐप्लीकेशन का सहारा भी ले सकते हैं.
ये रहा क्यूआर कोड
बता दें कि आज आने वाले नतीजों का 22 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों को इंतजार है. दरअसल, एमपी बोर्ड 5वीं और 8वीं की परीक्षा में 11-11 लाख लोगों ने हिस्सा लिया था. परीक्षा का आयोजन 24 फरवरी से 5 मार्च के बीच किया गया था.
कक्षा 5वीं बोर्ड परीक्षा में 11 लाख 17 हजार से अधिक और कक्षा 8वीं बोर्ड परीक्षा में 11 लाख 68 हजार से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए थे. परीक्षा में शामिल 22 लाख 85 हजार से अधिक विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए 322 केन्द्र बनाये गए थे.