Advertisement

MP Board Exam 2025: क्या टेलीग्राम पर लीक हो गया 10वीं-12वीं का पेपर? क्राइम ब्रांच ने छात्रों से की ये अपील

MP 10th-12th Board Exam Paper Leak News: इंदौर में टेलीग्राम सोशल मैसेजिंग ऐप पर 10वीं और 12वीं के परीक्षा पेपर लीक करने का दावा किया जा रहा है, जिसके माध्यम से छात्रों से धोखाधड़ी की कोशिश की जा रही है. क्राइम ब्रांच ने इस संबंध में चेतावनी दी है और जल्द ही इस मामले में एक एडवाइजरी जारी करने की बात कही है. 

टेलीग्राम पर फेक पेपर लीक से एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं के छात्रों से ठगी की कोशिश टेलीग्राम पर फेक पेपर लीक से एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं के छात्रों से ठगी की कोशिश
धर्मेंद्र कुमार शर्मा
  • इंदौर,
  • 27 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:55 PM IST

MP Board Exam 2025 Paper Leak News: मध्य प्रदेश 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं. 12वीं क्लास की परीक्षाएं 25 फरवरी से 25 मार्च तक और 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी से 19 मार्च 2025 तक निर्धारित हैं. करीब 16 लाख से ज्यादा (10वीं में 9.53 लाख और 12वीं में 7.06 लाख छात्र) विद्यार्थी इन बोर्ड परीक्षाओं में बैठेंगे. इस बीच इंदौर में पेपर लीक का झूठा दावा करके छात्रों से ठगी की कोशिश का मामला सामने आया है.

Advertisement

टेलीग्राम पर बोर्ड का पेपर लीक का दावा
इंदौर क्राइम ब्रांच के अधिकारी ने बताया कि एमपीपीएससी की तरह एमपी बोर्ड परीक्षा के छात्रों से फर्जी पेपर लीक का दावा करके ठगी की कोशिश की जा रही है. मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम पर कुछ ग्रुप्स में 10वीं और 12वीं परीक्षा के पेपर लीक करने का दावा किया जा रहा है. ताकि छात्रों से पैसे ऐंठे जा सकें. इंदौर क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी का कहना है कि यह केवल झूठा दावा करके छात्रों से धोखाधड़ी की कोशिश है. क्राइम ब्रांच ने इस संबंध में चेतावनी दी है और जल्द ही इस मामले में एक एडवाइजरी जारी करने की बात कही है. 

छात्रों से क्राइम ब्रांच की अपील
क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी ने छात्रों से अपील की है कि वे इस प्रकार के लालच में ना आएं और किसी भी व्यक्ति को परीक्षा के पेपर के लिए पैसे न दें. उन्होंने कहा कि इस तरह के धोखेबाज छात्रों की मनोस्थिति का फायदा उठाकर उन्हें धोखा देने की कोशिश करते हैं. डीसीपी ने यह भी कहा कि बोर्ड परीक्षाओं के दौरान छात्रों को सतर्क रहना चाहिए. वे खुद पर विश्वास रखें और किसी भी अफवाह या धोखाधड़ी से बचें. 

Advertisement

गौरतलब है कि इससे पहले भी MPPSC की परीक्षा के पेपर लीक करने और गायक दिलजीत दोसांझ के टिकट उपलब्ध कराने के लिए इसी तरह की सोशल मैसेजिंग ऐप पर मैसेज डालकर लोगों से ठगी करने की कोशिश की गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement