
इस साल के अंत में संभावित विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही राजनीतिक दल अपने-अपने स्तर पर जनता के बीच पैठ बनाने में लगे हुए हैं. इस बीच पूर्व मंत्री और कांग्रेस के विधायक जीतू पटवारी ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में यदि कांग्रेस की सरकार बनी तो भर्ती परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों से किसी भी प्रकार का परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा.
मध्य प्रदेश सरकार से भर्ती परीक्षा शुल्क माफ की मांग
शनिवार को जीतू पटवारी ने उनका एक वीडियो ट्वीट किया जिसमें उन्होंने यह बयान देते हुए कहा कि 'मध्यप्रदेश के सभी युवा साथियों, राजस्थान सरकार का बजट आया है जिसमें फैसला लिया गया है कि जिते बेरोजगार है उनसे राज्य सरकार की नौकरियों के लिए जो परीक्षा शुल्क लिया जाता है उसे सरकार वहन करेगा. हम लगातार मध्यप्रदेश में इसकी मांग कर रहे हैं.'
'व्यापमं के पास जमा है 5 अरब रुपया'
उन्होंने कहा, 'साथियों व्यापमं (मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड) के पास आपके भर्ती शुल्क से लिए गए रुपयों से करीब 5 अरब रुपये की एफडी है. मैं शिवराज जी से मांग करता हूं कि युवा बेरोजगारों का भर्ती शुल्क माफ करें नहीं तो मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर भर्ती शुल्क माफ किया जाएगा'.
आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में करीब 30 लाख रजिस्टर्ड बेरोजगार हैं और इस लिहाज से देखा जाए तो कांग्रेस का यह मास्टरस्ट्रोक साबित हो सकता है. दूसरी ओर शिवराज सरकार का बजट पेश होना बाकी है ऐसे में माना जा रहा है कि चुनावी साल में शिवराज सरकार भी बजट के जरिए हर वर्ग को साधने की कोशिश ज़रूर करेगी.