
MP CPCT Admit Card 2022: मध्य प्रदेश कंप्यूटर प्रोफिशिएंशी सर्टिफिकेशन टेस्ट (MPCPCT) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, वे आधिकारिक वेबसाइट cpct.mp.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा की तारीख, समय और स्थान एडमिट कार्ड में दिया गया है.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए जर आईडी और पासवर्ड दर्ज कर, पोर्टल पर लॉग इन करना होगा. MP CPCT Exam 4 से 6 मार्च के बीच आयोजित किया जाएगा. यह कंप्यूटर आधारित टेस्ट फॉर्मेट में आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए उपस्थित होने के दौरान एक वैध आईडी प्रमाण के साथ प्रवेश पत्र ले जाने की आवश्यकता होगी.
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड -
बता दें CPCT 2022 एक राज्य स्तरीय परीक्षा है, जो कि मध्य प्रदेश एजेंसी, भोपाल द्वारा आयोजित की जा रही है. इस परीक्षा के माध्यम से Clerical Grade– 3/Office Assistant/डाटा एंट्री ऑपरेटर, और अन्य सहित नौकरियों के लिए भर्ती की जा रही है.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें -